Bharat Express

BRS विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार

BRS MLA Lasya Nandita: बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गईं. उनकी कार सिकंदराबाद कैंट जिले में आउटर रिंग रोड़ पर डिवाइडर से टकरा गई.

BRS MLA Lasya Nandita

बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत.

BRS MLA Lasya Nandita: तेलंगाना की सिकंदराबाद कैंट सीट से बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गईं. विधायक अपनी कार से कहीं जा रही थीं.  जानकारी के अनुसाार संगारेड्डी के अमीनपुर इलाके में स्थित आउटर रिंग रोड पर उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में विधायक को गंभीर चोटें आईं जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोग हाॅस्पिटल में लेकर गए. दुर्घटना में उनका कार ड्राइवर भी गंभीर घायल हो गया है. फिलहाल उसका स्थानीय हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना नेता मनोहर जोशी का निधन, हार्ट अटैक आने के बाद कराया गया था भर्ती

विधायक के निधन पर बीआरएस प्रमुख केसीआर ने कहा कि एक युवा विधायक के रूप में पहचान रखने वाली लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत से दुखी हूं. दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है.

सीएम ने मौत पर जताया दुख

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने युवा विधायक की मौत पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पोस्ट साझा की. उन्होंने लिखा कि कैंट विधायक लस्या नंदिता की असामयिक मौत से मुझे गहरा सदमा लगा. विधायक के पिताजी से मेरे करीबी रिश्ते थे. पिछले साल इसी महीने फरवरी में उनका निधन हुआ था. ये बेहद दुखद है कि इसी महीने में नंदिता की भी मौत हो गई. मैं परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा पुलिस NSA में किसान नेताओं को करेगी नजरबंद, आंदोलन की आड़ में उत्पात मचा रहे उपद्रवी



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read