हरियाणा में पिछले 10 दिन से आंदोलन जारी.
Farmer Protest Update: किसान आंदोलन के नेताओं पर अब पुलिस ने सख्त एक्शन लेना शुरु कर दिया है. पुलिस ने राज्य की सीमाओं में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर एनएसए के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि किसान आंदोलन की आड़ में कई उपद्रवी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.
अंबाला पुलिस ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि किसानों के दिल्ली कूच मार्च को रोकने के लिए शंभू बाॅर्डर पर बैरिकेड्स लगाकर किसानों को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. बता दें कि किसान 13 फरवरी से लगातार शंभू बाॅर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. पुलिस ने बताया कि हुड़दंगी पत्थरबाजी करके कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं. पुलिस ने बताया कि सभी उपद्रवी मिलकर सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
आंदोलन की आड़ में उपद्रवी मचा रहे उत्पात
पुलिस ने बताया कि आंदोलन के दौरान पत्थरबाजी से 30 पुलिसकर्मियों को चोटें आईं हैं. वहीं 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार किसान नेताओं की भूमिका संदिग्ध है. उनकी आड़ में ही कई किसान उत्पात मचा कर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार उकसाने वाले भाषण दिए जा रहे हैं. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए भी पोस्ट डाली जा रही हैं.
पुलिस एनएसए के तहत कर सकती है कार्रवाई
जानकारी के अनुसार पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एनएसए कानून 1980 के तहत किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को नजरबंद कर सकती है. ताकि आंदोलन के दौरान कानून-व्यवस्था न बिगड़े और सामाजिक सौहार्द न बिगड़े. वहीं पुलिस आम जनता से संपत्ति नुकसान का विवरण मांग रही है. ताकि प्रशासन आंदोलनकारी किसानों ने जुर्माना वसुल सके.