Bharat Express

भारत-पाक बॉर्डर पार कर पंजाब में घुस आया पाकिस्तानी, बीएसएफ ने दबोचा, हो रही है गहन पूछताछ

India Pakistan Border: पंजाब के गुरदासपुर के पास एक पाकिस्तानी नागरिक पकड़ा गया है. सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने संदिग्ध युवक को पकड़ा है. इस युवक से गहन पूछताछ की जा रही है.

India Pak border

भारत-पाक बॉर्डर.

India Pakistan Border: भारत-पाक बॉर्डर पर एक बार फिर से घुसपैठ का सिलसिला जारी है. जानकारी के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल ने गुरदासपुर जिले के एक गांव ठाकुपुरा से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तानी नागरिक अनजाने में भारत की सीमा में प्रवेश किया था.

पाकिस्तानी नागरिक की शुरुआती जांच में कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. हालांकि, बीएसएफ ने आगे की जांच के लिए पाकिस्तानी युवक को पंजाब पुलिस को सौंप दिया है. बता दें कि भारत-पाक बॉर्डर पर इससे पहले 6 फरवरी क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अवैध घुसपैठियों को पकड़ा था. दो अलग-अलग घटनाओं में पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठियों को दबोचा गया था.

बता दें कि बीते साल अक्टूबर में भी पंजाब के गजनीवाला गांव से पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में प्रेवेश करने के बाद पकड़ा गया था. बीएसएफ ने उस वक्त एक पाकिस्तानी युवक को पकड़कर पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया था. हालांकि उस वक्त भी सीमा पर भारतीय जवानों द्वारा पाकिस्तानी रेंजर्स में विरोध दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें: ISRO आज ‘नॉटी ब्वॉय’ रॉकेट को करेगा लॉन्च, मौसम और आपदाओं से जुड़ी सटीक जानकारी देगा INSAT-3DS

यह भी पढ़ें: किसानों के प्रदर्शन के बीच शंभू बॉर्डर पर तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, हाल ही में एक किसान ने तोड़ा था दम

Bharat Express Live

Also Read

Latest