फोटो-सोशल मीडिया
अवनीश कुमार
UP Politics: निकाय चुनाव में हार का मुंह देखने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अब कोई गलती नहीं करना चाहती हैं. इसीलिए वह लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर रही हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो वह लोकसभा चुनाव को लेकर मास्टर प्लान तैयार कर चुकी हैं. मायावती ने धर्म के गलत इस्तेमाल पर जागरूकता अभियान चलाने की ठानी है. साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए बसपा की बूथ कमेटी में भी बदलाव देखने को मिलेगा. खबर सामने आ रही है कि बसपा झारखंड, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव पर भी फोकस कर रही है.
धर्म को लेकर मायावती ने लगाया ये आरोप
सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी अन्य राजनीतिक दलों की भांति ही सक्रिय हो चुकी है. यही वजह है की बसपा मुखिया लगातार पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहीं हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो बसपा लोकसभा चुनाव से पहले खास तौर से दलितों और पिछड़ों के बीच पैठ बढ़ाने की योजना बना रही है. राजनीतिक दलों की ओर से धर्म के गलत इस्तेमाल पर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं को दिया है. मायावती का आरोप है कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए धर्म का गलत इस्तेमाल पार्टियां कर रही हैं. मायावती राजनीतिक करवट के लिए जागरूकता अभियान पर ही जोर दे रही हैं. इसी के साथ बसपा झारखण्ड, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव पर फोकस कर रही है.
आरक्षण को लेकर सरकार पर लगाया आरोप
मायावती का कहना है कि राजनीतिक करवट के लिए जागरूकता अभियान जरुरी है, क्यों कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ दल धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. दिल्ली, झारखण्ड और जम्मू कश्मीर के पदाधिकारियों की बैठक में बसपा मुखिया ने कहा कि विभिन्न सरकारों ने नौकरियों में आरक्षण को निष्क्रिय और निष्प्रभावी बना दिया है. यह मुद्दा एससी, एसटी और ओबीसी परिवारों को प्रभावित कर रहा है. ऐसे में उनके बीच अपना मिशनरी प्रयास और तेज करना होगा.
मायावती ने दिया नया नारा
बताया जा रहा है कि मायावती ने ‘वोट हमारा, राज तुम्हारा, नहीं चलेगा’ नारा दिया है. इससे साफ हो गया कि लोकसभा चुनाव में बसपा का फोकस दलित और अतिपिछड़ा ही होंगे. हालांकि इससे पहले हुई बैठक में मायावती ने सभी धर्मो को साथ लेकर चलने की भी बात कही थी. अब देखना ये है कि निकाय चुनाव में बसपा को सिरे से नकार देने वाली जनता लोकसभा चुनाव में मायावती का कितना साथ देती है, ये तो वक्त ही बताएगा, फिलहाल मायावती पूरे जोड़-तोड़ में लगी हुई हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.