Bharat Express

Budget 2024: बजट में किसानों को मिलेगा तोहफा! PM किसान योजना को लेकर हो सकते हैं ये ऐलान

PM Kisan Yojana in Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं. आज 11 बजे बजट पेश किया जाएगा. इस बार के बजट में PM किसान योजना को लेकर भी बड़ा ऐलान हो सकता है.

budget PM Kisan Yojana

बजट 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

Budget 2024 PM Kisan Yojana: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही हैं. इस बजट को लेकर पहले से ही कई कयाल लगाए जा रहे हैं. बजट से आम आदमी को काफी उम्मीद है. बता दें कि यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोजमैप जैसा माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस बजट से भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का भी खाका भी तैयार होगा. हालांकि, इसका संकेत राष्ट्रपति के अभिभाषण के मिल सकता है. आइए जानते हैं इस बार के बजट में पीएम किसान योजना को लेकर क्या खास ऐलान हो सकता है.

PM किसान योजना को लेकर हो सकते हैं ये ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सरकार पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6,000 रुपये को बढ़ाकर 8,000 रुपये कर सकती है. इसके अलावा न्यूनतम गारंटी योजना के तहत भुगतान बढ़ाने और महिला किसान के लिए आर्थिक सहायता राशि का विस्तार किया जा सकता है. बता दें कि इस वक्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों को सालाना 6000 रुपये दी जा रही है.

केसीसी पर कितना ब्याज दर?

किसान क्रिडिट कार्ड यानी केसीसी पर कुल 9 फीसदी ब्याज दर होता है. इस योजना के तहत 2 प्रतिशत की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है. अगर किसान एक साल पूरा होने से पहले लोन चुका देते हैं तो ऐसे में उन्हें 3 प्रतिशत की और अधिक छूट दी जाती है. इस प्रकार इस लोन का ब्याज दर सिर्फ 4 प्रतिशत ही रह जाता है. यही वजह है कि केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) को देश का सबसे सस्ता लोन कहा जाता है. यह लोन भारत के किसानों को मिलता है.

कब शुरू हुई थी किसान क्रेडिट कार्ड योजना

किसान क्रेडिट कार्य (KCC) योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 1998 में की थी. इस योजना का लाभ भारत का कोई भी किसान ले सकता है. इस योजना के तहत किसान को लोन मुहैया कराया जाता है. साथ ही इस योजना के जरिए केंद्र सरकार किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन चार फीसदी ब्याज दर पर मुहैया कराती है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read