Bharat Express

Budget session: बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, ईडी-सीबीआई मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरेंगे विपक्षी, हंगामे के आसार

बजट सत्र के पहले चरण में अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दा पूरी तरह छाया रहा. जिसमें सरकार और विपक्ष में जमकर तकरार हुई.

Budget Session

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व अन्य नेता (फाइल फोटो)

Budget session: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. लेकिन आज भी संसद में भारी हंगामे के आसार दिखाई दे रहे हैं. देशभर में ईडी और सीबीआई की जांच चल रही है और इसी को लेकर विपक्ष ने कोहराम मचाया हुआ है. केंद्रीय एंजेंसियों की जांच का मुद्दा भी विपक्ष जोरशोर से उठाएगा.

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की रणनीति तैयार करने के लिये आज सुबह विपक्षी दल बैठक करेंगे. सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग और अडानी विवाद, ईडी, सीबीआई सहित कुछ अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा.

वहीं, भाजपा ब्रिटेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर उन पर लगातार हमले कर रही है. सत्र के दौरान इस मामले पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच वाकयुद्ध होने की संभावना है.

इससे पहले रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, ताकि बजट सत्र में कोई बाधा न आए. लेकिन विपक्ष ने अपने तेवरों से जाहिर कर दिया कि हंगामा थमने नहीं वाला. उपराष्ट्रपति के सामने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मामला उठाया गया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: अब पश्चिमी जिला पुलिस पर लग रहा अपराधियों से सांठगांठ का आरोप

बता दें कि संसद के बजट सत्र के पहले चरण में अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दा पूरी तरह छाया रहा. जिसमें सरकार और विपक्ष में जमकर तकरार हुई. विपक्ष ने संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित की थी. वैसे बजट सत्र के दूसरे चरण की बात करें तो कई विधेयक पास करने हैं. राज्यसभा में 26 और लोकसभा में 9 विधेयक पारित होने के लिए लंबित हैं.

गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को हुई थी जिस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण दिया था. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest