देश

हिजबुल आतंकी के घर चला बुलडोजर, ‘कांप’ उठे आतंकी

Jammu Kashmir: यूपी में बुलडोजर के हिट होने के बाद अब जम्मू कश्मीर में बुलडोजर गरजा है. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जो कुछ किया है उसकी तपिश सीमा पार बैठे आतंकी महसूस कर सकते हैं. जी हां! अब जम्मू कश्मीर में भी बुलडोजर अपना काम करने लगा है. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम जिले के लेवार गांव स्थित हिजबुल के कमांडर आमिर खान के घर पर बुलडोजर चला दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों की एक टीम बुलडोजर लेकर आमिर के घर पहुंची और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एक मंजिला मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की.

देखते ही देखते बुलडोज़र ने आतंकी आमिर ख़ान के घर को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई करने वाले अधिकारियों ने बताया कि आतंकी का मकान सरकारी जमीन का अतिक्रमण करके बनाया गया था. इस पर उचित कार्रवाई करके मुक्त करा दिया गया है. अधिकारियों का यह भी कहना था कि इस कार्रवाई से यह संदेश भी जायेगा कि आतंकियों से डरने की जरूरत किसी को भी नहीं है और घाटी को आतंक मुक्त बनाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें- Rishabh Pant Car Accident: कार हादसे पर बड़ा खुलासा, खुद ऋषभ पंत ने बताया नींद नहीं, इस वजह से हुआ था एक्सीडेंट!

जम्मू कश्मीर में हालात बेहद तेजी से बदले

अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद जम्मू कश्मीर में हालात बेहद तेज़ी से बदले हैं. एक ओर जहां आतंकी घटनाओं में कमी आई है वहीं आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने निर्णायक कार्रवाई की है. घाटी पार से घुसपैठ की घटनाओं में भी कमी आई है. हालांकि पाकिस्तान लगातार यह प्रयास करता रहा है कि आतंकियों की घुसपैठ कराकर जम्मू कश्मीर में अशांति की स्थिति उत्पन्न कर सके. हालांकि अब स्थिति कुछ ऐसी उत्पन्न हो गई है कि पाकिस्तान अपनी नापाक कोशिश में कामयाब नहीं हो पाया है. केंद्र सरकार का भी यह दावा है कि अब जम्मू कश्मीर के हालात पहले जैसे नहीं हैं.

पहले भी कई आतंकियों के घरों पर चला बुलडोजर

आतंकी आमिर ख़ान के घर बुलडोजर चलाकर जम्मू कश्मीर ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं. यह पहला अवसर नहीं है कि किसी आतंकी के घर पर बुलडोजर चला है. इसके पहले भी कई आतंकियों का घर बुलडोजर से गिराया जा चुका है. आतंकी आमिर से पहले पुलवामा के राजपोरा इलाके में भी एक आतंकी का घर बुलडोजर से तोड़ दिया गया था. हज़ान बाला के जैश आतंकी आशिक़ अहमद नेंगरू उर्फ़ अमजीद भाई के घर को भी बुलडोज़र से तोड़ा गया था. अमजीद कई मामलों में वांछित है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express

Recent Posts

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

28 mins ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

46 mins ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

2 hours ago