Bharat Express

C Voter Survey: गुजरात में दिग्गज नेताओं के टिकट काटना पड़ सकता है भारी, इस सर्वे से बढ़ सकती है BJP की टेंशन

c voter survey

इस सर्वे से गुजरात चुनाव में बीजेपी बढ़ टेंशन

गुजरात में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों का प्रचार अपने चरम पर है. सभी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. इसके साथ ही सभी पार्टियां अपने टिकट बंटवारे को लेकर मंथन कर रही है. बीजेपी ने इस बार चुनाव में अपने कई बड़े नेताओं के टिकट काट दिए है. वहीं कांग्रेस में भी टिकट बंटवारे को लेकर भारी मंथन जारी है. एक तरफ आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम उम्मीदवार का ऐलान कर दिया तो दूसरी तरफ अमित शाह ने भी मीडिया से बात करते हुए साफ कर दिया कि उनका सीएम चेहरा इस बार भी भूपेंद्र पटेल ही होंगे. ऐसे में चुनावी एजेंसियां भी अपना-अपना सर्वे लगातार कर रहीं है. हम आपको इसमें यही बताने की कोशिश करेंगे कि बीजेपी की तरफ से बड़े नेताओं का टिकट काटे जाने पर एबीपी न्यूज का सी- वोटर सर्वे किया कहता है.

सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे

इस सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि कई बड़े नेताओं के टिकट कटने से बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान ? इस सवाल पर जनता ने चौंकाने वाले जवाब दिए हैं. इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को भारी नुकसान होने वाला है. क्योंकि बीजेपी ने इसी सरकार में अपना पूरा मंत्रीमंडल बदल दिया था. और अब दिग्गज नेताओं के टिकट काटे जा रहे हैं.

सर्वे में 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी को इससे फायदा होगा, जबकि 48 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इससे बीजेपी को नुकसान होगा. इसके अलावा 10 प्रतिशत ऐसे है जिनका मानना है कि बड़े नेताओं के टिकट कटने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

इस बार त्रिकोणीय मुकाबला

गुजरात का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प हो गया है या यूं कह कि इस बीजेपी के लिए मुकाबला एकतरफा नहीं वाला है. क्योंकि इस बार आम आदमी पार्टी ने गुजरात में मजबूत ताल ठोकी है. और उसकी चर्चा भी जनता के बीच देखी जा रही है. क्योंकि आप पार्टी के तरफ से गुजरात में लोगों के लिए काफी लुहावने वादे किए गए है. दूसरी बीजेपी की तरफ से कई बड़े नेता मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस भी साइलेंट तरीके से गुजरात में काम कर रही है. ऐसे में देखना होगा. जनता किस को चुनती है. इसकी तस्वीर 8 दिसंबर को साफ हो जाएगी.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read