Bharat Express

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा

CBI ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को ₹10,000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से ₹20,000 की रिश्वत की मांग की थी.

Corruption Case Against Deputy SP:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को ₹10,000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से ₹20,000 की रिश्वत की मांग की थी, ताकि वह शिकायतकर्ता को नेहरू प्लेस स्थित अपने ठेले (रेहरी) पर दुकान चलाने की अनुमति दे सके.

CBI ने 2 जनवरी 2025 को शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था. इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी हेड कांस्टेबल को ₹10,000 की रिश्वत की आंशिक रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. CBI ने आरोपी के आवासीय और कार्यालयीय परिसरों में भी छापेमारी की.


ये भी पढ़ें: CBI ने 2 कस्टम इंस्पेक्टर और केनरा बैंक अधिकारी सहित 3 लोगों पर केस दर्ज किया, हैदराबाद में हुई छापेमारी


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read