Bharat Express

BPSC 70th PT परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, SP-DM पर भी कार्रवाई की मांग

13 दिसंबर को बिहार में 912 केंद्रों पर बीपीएससी प्री परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन पटना के परीक्षा केंद्र पर पेपर बाटने में देरी के आरोप को लेकर हंगामा हो गया. इस बीच परीक्षा केंद्र पर मौजूद निरीक्षक राम इकबाल सिंह का दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी.

Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट.

बीपीएससी प्री परीक्षा (BPSC 70th PT) रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की गई है. याचिका में मांग की गई है कि बीपीएससी प्री परीक्षा को रद्द किया जाए. क्योंकि इसमें काफी धांधली हुई थी.

SP-DM पर हो कार्रवाई

याचिका में पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में सीबीआई से कराए जाने की मांग की गई हैं. याचिका में प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार जिले के SP-DM के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई हैं. याचिकाकर्ता के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से इस मामले पर जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया गया है. सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने 7 जनवरी को सुनवाई के लिए इस याचिका को उचित पीठ के समक्ष सूचिबद्ध करने का भरोसा दिया है.

13 दिसंबर को बिहार में 912 केंद्रों पर बीपीएससी प्री परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन पटना के परीक्षा केंद्र पर पेपर बाटने में देरी के आरोप को लेकर हंगामा हो गया. इस बीच परीक्षा केंद्र पर मौजूद निरीक्षक राम इकबाल सिंह का दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई, जिसके बाद बवाल हो गया.

छात्रों ने अधिकारियों को दिए सबूत

पेपर बाटने में हुई देरी से संबंधित मिले सबूत के बाद बीपीएससी ने पटना के केंद्र पर फिर से परीक्षा कराने का आदेश दिया. जिसके बाद पटना के 22 केंद्रों पर शनिवार को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई. लेकिन विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र सभी केंद्रों पर परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों का दावा है कि उन्होंने अधिकारियों को सबूत मुहैया कराए हैं कि कदाचार व्यापक रूप से हुआ था और यह केवल बापू परीक्षा केंद्र तक ही सीमित नहीं है.

लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग ने छात्रों के इन दावों को खारिज कर दिया है. दूसरी ओर पटना में बीपीएससी छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी छात्रों के समर्थन में उनके साथ अनशन पर बैठे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read