Bharat Express

DPIIT के पूर्व सचिव रमेश अभिषेक के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई कार्रवाई

CBI raids former DPIIT Secretary Ramesh Abhishek: डीपीआईआईटी के पूर्व सचिव रमेश अभिषेक के ठिकानों पर मंगलवार को सीबीआई ने छापेमारी की. एजेंसी ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की.

CBI raids former DPIIT Secretary Ramesh Abhishek

पूर्व IAS रमेश अभिषेक.

CBI raids former DPIIT Secretary Ramesh Abhishek: आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने DPIIT के पूर्व सचिव रमेश अभिषेक के खिलाफ मंगलवार को उनके घर और अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद सीबीआई ने उनके परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की.

1982 बैच के आईएएएस अधिकारी रमेश अभिषेक कई पदों पर रहने के बाद 2019 में DPIIT के सचिव पद से सेवानिवृत हुए थे. वे ओडिशा के रहने वाले हैं. रमेश अभिषेक पर आरोप है कि उन्होंने आय के स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की है.

लोकपाल भी कर रहा मामले की जांच

सीबीआई के अधिकारियों की मानें तो आय से अधिक संपत्ति मामले में रमेश अभिषेक पर मामला दर्ज होने के बाद मंगलवार को उनके परिसरों पर एजेंसी ने छापा मारा. बता दें कि पूर्व अधिकारी के खिलाफ इस मामले की जांच लोकपाल भी कर रहा है. उनके खिलाफ मई 2019 में शिकायत दर्ज कराई गई थी. लोकपाल की तीन सदस्यीय बेंच में शामिल पिनाकी चंद्र घोष इंद्रजीत गौतम और दिनेश कुमार जैन ने एजेंसी को अधिकारी के खिलाफ जांच का आदेश दिया था.

ये भी पढ़ेंः हाथ से मैला ढोने पर रोक लगाने में विफल हुई सरकार, हाई कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

यह है मामला

पीटीआई की रिपोर्ट मानें तो रमेश अभिषेक एफएमसी के चेयरमैन हुआ करते थे. एक्सचेंज की ओर से बयान दिया गया कि 5600 करोड़ के घोटाले की वजह एफएमसी चेयरमैन की ओर से डीसीए को दी गई गलत सलाह थी. इसके बाद एफसीआरए के तहत मिली छूट की कुछ शर्तों को तोड़ा गया था. इसके बाद डीसीए ने 2012 में कारण बताओ नोटिस जारी किया था. फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर ईडी इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर लगेगा ब्रेक, 26 फरवरी से 1 मार्च तक विदेश दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में देंगे लेक्चर

Bharat Express Live

Also Read