सीबीआई
NEET-UG Paper Leak Case: NEET (UG) पेपर लीक मामले में देशभर में अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके कुछ घंटे पहले ही शिक्षा मंत्रालय ने UGC-NET परीक्षा में कथित अनियमितताओं के मामले की जांच CBI को सौंपी थी.
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से 23 जून की दोपहर को बताया कि CBI ने NEET प्रवेश परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. दूसरी ओर, NEET के रिजल्ट ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए रीएग्जाम कराया जा रहा है. इस बारे में सरकार की ओर से सुबह में बताया गया था कि ये एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच होना है.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.