Bharat Express

ओटीटी के अश्लील कंटेंट पर सख्त हुई सरकार, 18 प्लेटफॉर्म्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स ब्लॉक, देखें लिस्ट

Action On OTT: सोशल मीडिया से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट परोसने को लेकर मोदी सरकार सख्त हो गई है.

Union Sports Minister Anurag Thakur

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

Action On OTT: सोशल मीडिया से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट परोसने को लेकर मोदी सरकार सख्त हो गई है. जिसको लेकर सूचना मंत्रालय ने इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के अलावा सोशल मीडिया हैंड्ल्स और अश्लील कंटेंट वाले ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है.

सरकार ने ब्लॉक किए OTT और ऐप्स

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म्स पर सख्त कार्रवाई की है. मंत्रालय ने गुरुवार (14 मार्च) को 18 OTT प्लेटफॉर्म्स, 19 वेबसाइट्स और 10 मोबाइल ऐप्सके अलावा 57 सोशल मीडिया हैडंल्स को ब्लॉक कर दिया.

पीइआईबी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि ब्लॉक किए गए 18 OTT प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, असभ्य और कुछ ऐसी भी सामग्री है जो पोर्न है, जिसे इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए परोसा जा रहा था. इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक्शन लेने से पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से चेतावनी भी जारी की गई थी, लेकिन इसपर रोक नहीं लगाई गई थी, जिसके बाद सरकार ने ये एक्शन लिया है.

कार्रवाई से पहले दी गई थी चेतावनी

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के हवाले से पीआईबी ने बताया कि लगातार सोशल मीडिया के जरिए या पिर ओटीटी के माध्यम से अश्लील सामग्री को परोसा जा रहा था, जिसको लेकर कई बार हिदायत भी दी गई कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें और अश्लील, गंदे, भद्दे और पॉर्न कंटेंट को बढ़ावा न दें. जब दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो सरकार को ऐसे कदम उठाने पड़े.

यह भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन से अलग हो सकती है RJD, सीट शेयरिंग पर अटकी बात, 30 सीटों पर तेजस्वी ने ठोका दावा

इन OTT प्लेटफॉर्म्स को किया गया ब्लॉक

जिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया गया है, उनमें- ड्रीम्स फिल्म्स, नियॉन एक्स वीआईपी, मूड एक्स, वूवी, बेशर्म्स, मोजफ्लिक्स, येस्मा, हंटर्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, अनकट अड्डा, रैबिट, फूजी, ट्राई फ्लिक्स, एक्ट्रामूड, चीकूफ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियूफ्लिक्स और प्राइम प्ले शामिल है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read