वीडियो से निकाली गई एक फोटो
MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अचानक डिंडौरी पहुंचने से जिले में हडकंप मच गया. मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर तीन अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया. बताया जा रहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश का हाल जानने के लिए औचक दौरा करेंगे.
सीएम ने EE वीजीएस सांडिया, SE एसके चौधरी, बेलगांव के SDO एमके रोहतास को ऑन द स्पॉट सस्पेंड कर दिया. पिछले 72 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में 3 जिलों के 8 बड़े अफसर मुख्यमंत्री द्वारा नप चुके हैं. इसकी वजह से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दूसरे अधिकारियों की भी जमकर क्लास ली. दरअसल, शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश का औचक दौरा कर रहे हैं और इसी कड़ी में शनिवार सुबह अचानक भोपाल से हेलीकॉप्टर पर सवार होकर निकले लेकिन उनकी लैंडिंग कहाँ होगी इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. सीएम के इस दौरे पूरी तरह से गोपनीय रखा गया.
इस घटना के बाद एमपी मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “मुख्यमंत्री का औचक निरीक्षण! हेलीकॉप्टर से अचानक पहुंचे डिंडोरी जिले के शाहपुरा। बेलगांव बदल सिंचाई परियोजना (बिलगढ़ा बांध) का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों और किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।”
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj का औचक निरीक्षण!
हेलीकॉप्टर से अचानक पहुंचे डिंडोरी जिले के शाहपुरा। बेलगांव बदल सिंचाई परियोजना (बिलगढ़ा बांध) का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों और किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। pic.twitter.com/Y01OSmxAKu
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 3, 2022
क्या हुआ मुख्यमंत्री के दौरे पर
दोपहर के करीब 1:30 बजे सीएम शिवराज का हेलीकॉप्टर डिंडोरी जिले के शहपुरा में उतरा. यहां से सड़क मार्ग के जरिए सीएम शिवराज बिलगड़ा बांध के लिए निकले जहां उन्होंने बेलगांव बदल मध्यम सिंचाई परियोजना का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों और किसानों से भी मुलाकात की. काम में गड़बड़ी’ करने में लापरवाही बरतने वालों पर जल संसाधन विभाग के 03 अफसरों को शिवराज ने ऑन द स्पॉट सस्पेंड कर दिया.
पूरे प्रदेश का औचक निरीक्षण करेंगे सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का औचक दौरा करेंगे. इस दौरे में वो सरकारी योजनाओं के साथ-साथ लोगों से जुडी समस्याएं भी सुनेंगे.ये भी कहा जा रहा है की स्थानिये प्रशासन को अंतिम समय में जानकारी दी जाएगी. मुख्यमंत्री के इस एक्शन से पुरे प्रदेश के प्रशासनिक विभाग में खलबली मची हुई है. किसी को नहीं पता मुख्यमंत्री कब किस क्षेत्र का औचक निरिक्षण कर सकते हैं.
–भारत एक्सप्रेस