Bharat Express

CM Yogi Meet PM Modi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दो घंटे चली बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (5 सितंबर) को पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएम योगी की पीएम के साथ करीब दो घंटे बैठक चली.

सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (5 सितंबर) को पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएम योगी की पीएम के साथ करीब दो घंटे बैठक चली. इस दौरान राममंदिर निर्माण का काम देख रही पूरी टीम भी मौजूद रही. सीएम योगी और पूरी टीम ने पीएम मोदी को मंदिर निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

सीएम योगी ने पीएम से की मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बताया कि अयोध्या नगरी में विकास के लिए कौन-कौन सी योजनाएं चलाई जा रही है. इसके अलावा मंदिर निर्माण का कितना काम पूरा हो चुका है. इस मुलाकात में शहरी विकास मंत्री एके शर्मा, अयोध्या डीएम नीतीश कुमार और कमिश्नर गौरव दयाल भी मौजूद रहे. अफसरों ने मंदिर निर्माण की जानकारी प्रेजेंटेशन के जरिए पीएम मोदी को दी.

पीएम को दी गई राम मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी

पीएम मोदी ने अयोध्या में खाली पड़ी सरकारी जमीन के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान प्रधानमंत्री ने पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को और ज्यादा बढ़ाने की बात कही. साथ ही पीएम ने अयोध्या में लोगों के रुकने और पार्किंग व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी कहा. सीएम योगी की पीएम से टेंपल म्यूजियम बनाने पर भी चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi: यूरोपीय देशों की यात्रा पर रवाना हुए राहुल गांधी, प्रवासी भारतीय, छात्रों और वकीलों से करेंगे मुलाकात

बता दें कि श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ ही भगवान राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन अगले साल जनवरी महीने में किया जाएगा. जिसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी को राम मंदिर ट्रस्ट पहले ही निमंत्रण भेज चुका है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest