Bharat Express

विस्थापित किसानों के बच्चों को जेवर एयरपोर्ट पर मिलेगी नौकरी, CM योगी आदित्यनाथ की घोषणा

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने वाले जेवर एयरपोर्ट पर सबकी निगाहें टिकी हैं. क्योंकि ये देश का सबसे बडा एयरपोर्ट है जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जेवर के किसान खुशहाल रहें, हमारा यही प्रयास है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफतौर पर कहा है कि दूसरे चरण के लिए भी सरकार किसानों की जमीन आपसी सहमति बनने पर ही लेगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि जिन विस्थापित किसानों के बच्चे एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस का डिप्लोमा प्राप्त कर लेंगे, उन्हें जेवर हवाईअड्डे  पर ही नौकरी दी जाएगी. इतना ही नहीं अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां से विस्थापित होने वाले किसानों को जहां वह चाहते हैं, उनको वहीं बसाया जाए.

जेवर एयरपोर्ट पर मिलेगी नौकरी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जेवर में धार्मिक स्थल, स्कूल, कालेज, खेल का मैदान, ओपन जिम, बाजार की व्यवस्था की जाएगी. जिससे वहां रह रहे लोग अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और देश के विकास की परियोजनाओं में आगे आकर सहयोग कर सकें. इसके साथ ही अगर एक परिवार में दो, तीन, चार या उससे अधिक भाई हों तो उन्हें एक ही जगह बसाए जाने की व्यवस्था की जाए. सीएम योगी ने ऐलान किया है कि जेवर में कौशल विकास केंद्र स्थापित किया जाए ताकि वहां के बच्चों को रोजगार मिल सके, साथ ही वहां रह रहे किसान के बच्चे एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस का डिप्लोमा प्राप्त कर लेते है तो उन्हें जेवर एयरपोर्ट पर ही नौकरी दी जाएगी.

पीएम मोदी करेंगे हवाईअड्डे का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाईअड्डे का निर्माण समय पर होगा और जैसे इसका शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुलाया गया था, वैसे ही इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथो कराया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read