सीएम चंपई सोरेन
CM champai soren Government Floor Test: झारखंड में आज सीएम चंपई सोरेन विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. बहुमत परीक्षण के साथ ही सरकार का भविष्य भी तय हो जाएगा. बता दें कि 31 जनवरी को हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था. इससे पहले हेमंत सोरेन की मौजूदगी में हुई बैठक में चंपई सोरेन को गठबंधन के विधायक दल का नेता चुन लिया गया था. इसके बाद 2 फरवरी को दोपहर 12 बजे चंपई सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली थी. ऐसे में आज सीएम चंपई सोरेन की असल परीक्षा है.
बता दें कि महागठबंधन में जेएमएम के 29, आरजेडी के 1, कांग्रेस के 17 और सीपीआई(माले) का 1 विधायक शामिल हैं. ऐसे में कुल मिलाकर चंपई सरकार को 48 विधायकों का समर्थन हासिल है वहीं सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों का समर्थन जरूरी है. सीएम सोरेन के सामने बहुमत साबित करने की चुनौती है. जानकारी के अनुसार कुछ विधायक चंपई सोरेन की पहुंच से दूर हैं. वहीं रविवार को हैदराबाद से महागठबंधन के सभी विधायक रांची लौट आए.
यह भी पढ़ेंः ‘पीएम मोदी आपने हमें खुद से दूर कर लिया…’ बदले-बदले से नजर आए उद्धव ठाकरे
हैदराबाद से लौटे महागठबंधन के सभी विधायक
सीएम चंपई के शपथ लेने के बाद विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया था क्योंकि बीजेपी और जेएमएम ने दावा किया था कि भाजपा हाॅर्स ट्रेडिंग की कोशिश में है. आज होने वाले बहुमत परीक्षण में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. शनिवार को रांची की स्पेशल कोर्ट में हुई सुनवाई में हेमंत सोरेन को विधानसभा में विश्वास मत में भाग लेने की अनुमति दी थी. बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के बाद ईडी ने उनको गिरफ्तार किया था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.