कोंकण में जनसभा को संबोधित करते उद्धव ठाकरे.
Uddhav Thackeray on PM Modi: शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे केे तेवर कुछ बदले-बदले नजर आए. वे रविवार को सांवत वाड़ी में एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पहले कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुश्मन नहीं थे और आज भी नहीं हैं. उन्होंने ही सेना से संबंध तोड़ने का फैसला किया था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इसलिए महाराष्ट्र आते हैं ताकि यहां से क्या गुजरात ले जाया जा सकता है.
ठाकरे ने आगे कहा कि हम कभी पीएम मोदी के दुश्मन नहीं थे. आज भी हम दुश्मन नहीं हैं. हम आपके साथ थे. शिवसेना आपके साथ थी. हमने पिछली बार एक साथ अपने गठबंधन NDA के लिए प्रचार किया था. आप पीएम इसलिए बने क्योंकि विनायक राऊत जैसे हमारे सांसद बने. हमारा हिंदुत्व आज भी कायम है और भगवा ध्वज भी. लेकिन भाजपा उसे फाड़ने की कोशिश में हैं.
भाजपा ने अपनी पहचान खो दी है- उद्धव ठाकरे
बता दें कि उद्धव ठाकरे इन दिनों कोंकण के दौरे पर हैं. यहां वे संभावित उम्म्मीदवार वाली लोकसभा सीटों पर जनसभाएं कर रहे हैं. जहां उनकी पार्टी के चुनाव लड़ने की संभावना है. उन्होंने आगामी चुनावों से पहले कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील की. ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी पिछली बार महाराष्ट्र आए थे तब सिंधुदुर्ग से एक पनडुब्बी परियोजना गुजरात चली गई थी.
ठाकरे ने कहा कि भाजपा दूसरों को अपने साथ लाने के चक्कर में अपनी पहचान खो दी है. उनकी पार्टी अभी भी वहीं खड़ी है जहां पहले भी खड़ी थी. आज मुसलमान हमारे साथ आ रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.