हेमंत बिस्वा सरमा, सीएम, असम
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयासों के तहत गुवाहाटी में राज्य के कुकी आदिवासी नेताओं और कुकी विद्रोही समूहों के साथ बंद कमरे में बैठक की. कुकी नेशनल ऑर्गेनाइजेशन (केएनओ) के प्रवक्ता सेलेन हाओकिप ने मुख्यमंत्री के साथ रविवार रात की बैठक के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चर्चा बहुत सकारात्मक थी, और सही दिशा में बढ़े हैं.
गृह मंत्री और मुख्यमंत्री संकट को हल करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे
हाओकिप ने कहा, हमने संघर्ष विराम और दोनों ओर से किसी भी तरह के हमले को खत्म करने पर चर्चा की. हमने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. हमें उम्मीद है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री संकट को हल करने के लिए सकारात्मक कदम उठाएंगे.
केएनओ और यूपीएफ के नेताओं ने सीएम से की मुलाकात
सूत्रों ने कहा कि केएनओ और यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट (यूपीएफ) के नेताओं ने मुख्यमंत्री सरमा से मुलाकात की और संघर्षग्रस्त मणिपुर में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. गुवाहाटी में बैठक संकट को जल्द से जल्द हल करने के सरकार के आउटरीच प्रयासों की अगली कड़ी है. अलग-अलग तबकों से आरोप लगते रहे हैं कि कुकी उग्रवादी मणिपुर में हाल की हिंसा में शामिल थे.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी आज 70 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, देश में 43 जगहों पर आयोजित होगा रोजगार मेला
सरमा के करीबी सूत्र, जो भाजपा के नेतृत्व वाले नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) के संयोजक भी हैं, के जल्द ही मणिपुर के आदिवासी बहुल जिलों कांगपोकपी और चुराचंदपुर का दौरा करने और सिविल सोसाइटी संगठनों तथा प्रभावशाली आदिवासी नेताओं के साथ बातचीत करने की संभावना है.
हिंसा में अब तक 105 की मौत, 320 से अधिक घायल
सरमा 10 जून को मणिपुर की एक दिवसीय यात्रा पर थे, जिसमें उन्होंने इम्फाल में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, कई मंत्रियों, कई विधायकों और संगठनों के साथ कई बैठकें कीं, जिसमें मणिपुर अखंडता पर समन्वय समिति (सीओसीओएमआई) भी शामिल थी. गत 3 मई से शुरू हुई हिंसा में अब तक 105 से अधिक लोग मारे गए हैं और 320 से अधिक घायल हुए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.