अस्पताल में भर्ती सीएम ममता बनर्जी.
CM Mamata Banerjee suffered serious head injury: सीएम ममता बनर्जी के सिर में गंभीर चोट आई हैं. उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सीएम की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है. जिसमें उनके माथे से खून निकलता दिख रहा है. उनकी पार्टी टीएमसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर लिखा कि हमारी चेयरपर्सन को गंभीर चोट आई है. उनके लिए दुआ कीजिए.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम अपने घर पर ट्रेड मिल पर वाॅक करते समय गिर गईं थीं. इसके बाद उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी उन्हें लेकर हाॅस्पिटल पहुंचे. हालांकि अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है. बता दें कि ममता बनर्जी इससे पहले भी कई बार हादसे का शिकार हो चुकी हैं.
इस साल की शुरुआत में भी हुई थी चोटिल
बता दें कि सीएम ममता इसी साल सड़क हादसे में चोटिल हो गई थीं. उस समय वह बर्धमान से कोलकाता लौट रही थीं. धुंध की वजह से कार में ब्रेक लगाने के कारण उनके सिर में हल्की चोट लगी थी. इससे पहले जून 2023 में वह एक हादसे का शिकार हो गई थीं. यह दुर्घटना 27 जून को खराब मौसम के बाद सिलीगुढ़ी के पास सेवोके एयरबेस पर उनके हेलीकाॅप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुई थी. इस हादसे में उनके बाएं पैर और पीठ में चोट लगी थी.
साल 2021 में पैर फ्रैक्चर हो गया था
इससे पहले सीएम ममता साल 2021 में विधानसभा चुनाव से पहले चोटिल हो गई थीं. हालांकि तब उनका काफी दिनों तक इलाज चला था. पूरे चुनाव अभियान के दौरान वे पैर में प्लास्टर बांधे नजर आई थी. इस दौरान वह व्हीलचेयर पर बैठकर ही जनता को संबोधित करती थीं.
ये भी पढ़ेंः 2022 में भाजपा को ठेंगा दिखाकर TMC में गए, अब ममता ने नहीं दिया टिकट, बुरे फंसे बैरकपुर सांसद अर्जुन सिंह
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.