Bharat Express

Doctor Rape and Murder Case: सीएम ममता ने किया मार्च, आरोपियों को फांसी दिए जाने की उठाई मांग, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

सीएम ममता बनर्जी ने अस्पताल में हुई हिंसा के पीछे बीजेपी का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में किए गए तोड़फोड़ के पीछे भाजपा के गुंडों का हाथ है.

CM Mamta Banerjee

सीएम ममता बनर्जी ने किया मार्च.

Doctor Rape and Murder Case: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में जमकर सियासत हो रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज खुद सड़क पर उतरीं और प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए बीजेपी पर हमला बोला.

“अस्पताल में हुई हिंसा में बीजेपी का हाथ”

सीएम ममता बनर्जी ने अस्पताल में हुई हिंसा के पीछे बीजेपी का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में किए गए तोड़फोड़ के पीछे भाजपा के गुंडों का हाथ है. प्रदर्शन के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता भी सामने आ गए. जिनसे पुलिस की झड़प भी हुई.

आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग

ममता बनर्जी ने आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि तृणमूल के सांसद, विधायक एक ही पक्ष में हैं. इनका एक ही नारा है, दोषियों को सजा दी जाए. सिर्फ सजा नहीं फांसी देनी चाहिए. हम जल्‍द से जल्‍द न्‍याय की मांग करते हैं.

इसके साथ ही सीएम ममता ने आगे कहा, “मुझे पता है कि आरजी कर में जाकर CPM और भाजपा ने तोड़फोड़ की. ये लोग आधी रात को अस्पताल पहुंचे. जो वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि सीपीएम ने DYFI का झंडा लिया है और भाजपा ने राष्ट्रीय झंडा उठा रखा है.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के चीफ मोहम्मद यूनुस ने PM Modi से फोन पर की बात, हिंदुओं की सुरक्षा का दिया आश्वासन

बता दें कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़, आगजनी और हिंसा के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read