बिहार सीएम नीतीश कुमार
Nitish Kumar: बिहार की राजनीति में मचे सियासी हड़कंप के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया है. सीएम नीतीश कुमार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि उनके पास 22 हजार 552 रुपये नकद, अलग-अलग बैंक खातों में 49 हजार 202 रुपये जमा होने के साथ ही 1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं. संपत्ति का ब्योरा बिहार सरकार की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है.
सीएम ने सार्वजनिक किया संपत्ति का ब्योरा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करते हुए बताया कि उनके पास 11.32 लाख रुपये की एक ईकोस्पोर्ट कार, दो सोने की अंगूठी, जिनकी कीमत 1.28 लाख रुपये, इसके अलावा 13 गायें और 10 बछड़े, जिनकी कुल कीमत 1.45 लाख रुपये, एक ट्रेडमिल. व्यायाम करने वाली एक साइकिल और एक माइक्रोवेव ओवन है. अचल संपत्ति में सीएम नीतीश कुमार के पास दिल्ली के द्वारका में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 1.48 करोड़ रुपये है.
संपत्ति का ब्योरा देना अनिवार्य
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल अपनी कुल संपत्ति 75.53 लाख रुपये बताई थी. जिसमें एक साल के दौरान डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ गई है. ये उछाल उनके दिल्ली स्थित अपार्टमेंट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के चलते आया है. नीतीश कुमार की सरकार ने साल के आखिरी दिन कैबिनेट के मंत्रियों को अपनी संपत्ति सार्वजनिक करना अनिवार्य किया है. इसी के तहत सीएम नीतीश ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है.
वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पिछले साल अपनी कुल आय 4.74 लाख रुपये घोषित की थी, उनके पास 50 हजदार रुपये नकद और पत्नी राजश्री के पास 1 लाख रुपये नकद होने की बात कही थी. इसके अलावा उनके बड़े भाई और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप के पास 3.58 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की बात कही थी.
बिहार में सियासी घमासान
गौरतलब है कि बिहार में बीते कुछ समय से सियासी उथल-पुथल मचा हुआ है. ललन सिंह को जेडीयू अध्यक्ष के पद से हटाने के बाद नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान संभाल ली है. वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ललन सिंह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.