Bharat Express

Tantya Bhil Balidan Diwas: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टंट्या मामा की प्रतिमा का किया अनावरण, इंदौर में की बड़ी घोषणा

CM Shivraj Singh Chauhan: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश की धरती पर लव जिहाद का खेल चलने नहीं दूंगा. जरूरत पड़ी तो लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाएगा.

cm shivraj singh chauhan

कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान

Tantya Bhil Balidan Diwas: मध्य प्रदेश में आज क्रांतिवीर जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस को जोरशोर से मनाया गया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने एक बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार जब मैं यहां आया था तब कुछ मांगे पूरा करने का वादा कर गया था, सभी मांगे पूरी कर ली गई हैं. पातालपानी रेलवे स्टेशन और मानपुर के प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र का नामकरण टंट्या मामा के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रतिमा स्थापना, मंदिर से प्रतिमा स्थल तक पाथ-वे निर्माण के साथ व्यूपॉइंट बनाए गए हैं. म्यूज़ियम और लाइब्रेरी निर्माण की डीपीआर बन गई है, जिसका शीघ्र ही निर्माण शुरू होगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा राज्य सरकार टंट्या मामा के बलिदान (Tantya Bhil Balidan Diwas) की स्मृति को चिरस्थाई बनाने, नई पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए के लिए मेले लगाने और प्रतिमा स्थापित करने का काम कर रही है. इंदौर के भंवरकुआं में आज टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री का जनजातीय परम्परानुसार तीर कमान भेंट कर स्वागत किया गया.

पातालपानी मंदिर में पूजा अर्चना की

जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस (Tantya Bhil Balidan Diwas) पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद किया और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये. राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज क्रांति सूर्य टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर इंदौर के पातालपानी मंदिर में पूजा अर्चना की और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मंदिर परिसर में पौध-रोपण भी किया.

Tantya Bhil Balidan Diwas
कार्यक्रम दीप प्रज्वलित करते सीएम शिवराज व अन्य

नहीं चलेगा लव जिहाद का खेल

इंदौर में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश की धरती पर लव जिहाद का खेल चलने नहीं दूंगा. जरूरत पड़ी तो लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाएगा.

अपने गांव को समृद्ध कर आत्म-निर्भर बनाये- मुख्यमंत्री

वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि मध्यप्रदेश के 89 जनजातीय बहुल विकासखंडों में पेसा एक्ट लागू किया जा चुका है, जो जनजातीय समुदाय को जल, जंगल और जमीन का हक प्रदान करता है. मैं पेसा एक्ट समझाने वाला मास्टर ट्रेनर हूं. आज आप सबको ट्रेंड करने आया हूं, जिससे हमारे जनजातीय भाई-बहन अपने अधिकारों को समझे और अपना एवं अपने गांव को समृद्ध कर आत्म-निर्भर बनाये.

Tantya Bhil Balidan Diwas
टंट्या मामा की प्रतिमा का किया अनावरण करते सीएम शिवराज सिंह चौहान

जिंदगी बदलने का काम करना है- सीएम शिवराज

उन्होंने कहा कि पेसा एक्ट के माध्यम से जनजातीय वर्ग की जिंदगी बदलने का काम करना है. यह महा अभियान है, मुख्यमंत्री ने इसमें सभी को साथ मिल कर चलने का संकल्प भी दिलाया. पेसा एक्ट में हर गांव में समितियां बनेगी. ग्राम सभाओं को अपने गांव की जल, जंगल और जमीन के उपयोग का पूर्ण अधिकार होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विस्तार से पेसा एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी.

मैं खुद ग्रामीणों को जागरूक करुगा- सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पेसा एक्ट के प्रावधानों को समझाने के लिये मैं स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर समझाने और जागरूक करने का काम कर रहा हू. प्रदेश में मास्टर ट्रेनर्स बना कर प्रशिक्षण देने का काम चल रहा है. प्रत्येक विकासखंड में 15-15 कॉर्डिनेटर बनाये जायेंगे.

ये भी पढ़ें : MCD Elections: एमपी के सीएम शिवराज ने अरविंद केजरीवाल को बताया ‘गिरगिट’, बोले- राम मंदिर का विरोध करने वाले अब जप रहे श्रीराम का नाम

गरीबों के लिए लाएंगे माइक्रो फाइनेंस योजना

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश से पलायन को शून्य करेंगे, जिससे ग्रामीणों को रोजगार के लिये कहीं बाहर न जाने पड़े. राज्य सरकार अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित करेगी और गड़बड़ी करने वालों को छोड़ेगी नहीं. शिवराज मामा का संकल्प है कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा. उन्होंने कहा कि आगामी बजट में गरीबों के लिये माइक्रो फाइनेंस योजना लायेंगे, जिसमें गरीबों को 5 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जायेगा.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read