देश

“प्री-लिटिगेशन मीडियेशन से कोर्ट के भार को कम करें, हाईकोर्ट की एनेक्सी निर्माण पर हो विचार”, महाधिवक्ता कार्यालय का CM शिवराज ने किया भूमि-पूजन

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में महाधिवक्ता कार्यालय भवन का भूमि-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि “आपसी विवादों को निपटाने के लिये प्री-लिटिगेशन मीडियेशन को अपनाने की आवश्‍यकता है. यह व्यवस्था उच्‍च न्‍यायालय के भार को कम करने और लम्बित मुकदमों को सुलझाने के लिये महत्‍वपूर्ण कदम साबित होगी. उन्होंने कहा कि महाधिवक्‍ता कार्यालय, सरकार और न्‍यायपालिका के मध्‍य सेतु का कार्य करता है.”

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लागू पेसा नियम की जानकारी देते हुए कहा कि “अनुसूचित जनजातीय क्षेत्रों में शांति एवं विवाद निवारण समिति बनाई गई है, जो गांवों के स्‍थानीय विवादों को सुलझाती है. ऐसे कई मामले इन समितियों द्वारा निराकृत किये गये हैं.” मुख्यमंत्री ने कहा कि “जनजातीय क्षेत्रों की तर्ज पर ही गांव में भी इसी तर्ज पर समितियां बनाई जाये, जो आपसी विवादों को सुलझा सकें. इसके लिये कानूनी प्रावधान के साथ मॉडल तैयार करें. यह गांवों के विवादों को सुलझाने में क्रांतिकारी कदम साबित होगा.”

‘अधिवक्ता कार्यालय भवन की थी आवश्‍यकता’

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “जबलपुर में अधिवक्ता कार्यालय भवन की आवश्‍यकता थी. पहले अधिवक्‍ताओं के लिये पर्याप्‍त स्‍थान नहीं था. बदलते समय के साथ यह भवन अधिवक्ताओं की आवश्‍यकताओं की पूर्ति करेगा. आधुनिक तरीके से बनाया जाने वाला भवन न्‍यायालयीन कार्यों को त्‍वरित रूप से निपटाने में उपयोगी होगा. उन्होंने न्‍यायाधीश और अधिवक्‍ताओं को हाईकोर्ट की एनेक्‍सी तैयार करने पर विचार करने के लिये कहा है.

यह भी पढ़ें-  Etawah: शिवपाल यादव और बीजेपी विधायक के बीच हुई नोकझोंक, सपा ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, वीडियो वायरल

‘विवेकानंद के विचारों का है बहुत बड़ा योगदान’

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि “उनके जीवन को सफल बनाने में स्वामी विवेकानंद के विचारों का बहुत बड़ा योगदान है. वे मेरे प्रेरणा-स्‍त्रोत है. स्वामीजी ने कहा था कि मनुष्‍य केवल साढ़े तीन हाथ का हाड़-मांस का पुतला नहीं है. वह अमृत का पुत्र, ईश्‍वर का अंश और अनंत शक्तियों का भंडार है. उन्‍होंने कहा कि मनुष्‍य अगर ठान ले तो वह बड़े से बड़ा काम कर सकता है. सीएम ने कहा कि ब्रिटिश शासनकाल के अप्रासंगिक हो चुके कानूनों को हटाया जा रहा है. महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने स्वागत भाषण दिया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “आम नागरिक को कोर्ट के फैसले समझ में आयें, इसके लिए हिंदी भाषा में यह व्‍यवस्‍था करनी चाहिए. न्याय की परम्‍परा और जीवन मूल्‍यों को बना कर उच्‍च न्‍यायालय ने अपनी पहचान बनाई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्‍यप्रदेश मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा हिन्‍दी में देने वाला देश का पहला राज्‍य है.”

कम किया जा रहा है कोर्ट पर अनावश्‍यक भार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “न्‍याय को जनता के और निकट पहुंचाने का कार्य किया जाये. उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में की जा रही लोक अदालतों से भी हाईकोर्ट पर पड़ रहे अनावश्‍यक भार को कम किया जा रहा है. देरी से मिलने वाला न्‍याय, न्‍याय नहीं है. अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मंत्र दिया है, जिसमें उन्‍होंने न्‍याय के 6 स्‍तंभ बताये हैं. इसमें पहला सभी के लिये न्‍याय, दूसरा आसान न्‍याय, तीसरा सस्‍ता न्‍याय, चौथा त्‍वरित न्‍याय, पांचवां गुणवत्‍ता पूर्ण न्‍याय एवं छठवां आम आदमी को सरल भाषा में समझ आने वाला न्‍याय रखता है. उन्होंने महाधिवक्ता कार्यालय भवन के लिये सभी को बधाई दी.

दिल्‍ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश  मेनन ने कहा कि महाधिवक्‍ता भवन वर्तमान की जरूरी आवश्‍यकताओं को पूरा करेगा. व्‍यक्ति के साथ न्‍याय हो, यही मंशा न्‍यायालय की होती है. उन्होंने बताया कि कोर्ट के भार को कम करने के लिये विभिन्‍न न्‍यायालयों में प्री-लिटिगेशन मीडियेशन महत्‍वपूर्ण साबित हो रहा है.

‘भवन निश्चित समय-सीमा में तैयार हो’

मुख्‍य न्‍यायाधीश रवि मलिमठ ने कहा कि “वह आज इस पुनीत कार्य में सहभागी बन रहे हैं. यह भवन निश्चित समय-सीमा में तैयार हो. उन्होंने कहा कि कोई भी संस्‍थान ईंट और सीमेंट से नहीं बनता, अपितु कठोर परिश्रम, ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता से तैयार होता है. पशु और मनुष्‍य में एक बड़ा अंतर यह है कि मनुष्‍य को सोचने की शक्ति प्राप्‍त है. उन्होंने आहवान किया कि इस शक्ति का उपयोग कर जीवन को सार्थक बनायें.”

सुप्रीम कोर्ट के न्‍यायाधीश जे.के. माहेश्‍वरी ने विचारों की शक्ति का महत्‍व बताया. उन्होंने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद और महात्‍मा गांधी के विचार व्‍यक्ति के जीवन को सफलता के पायदान पर बनाये रखने में महत्‍वपूर्ण है. इन महापुरूषों के विचारों को आत्‍मसात करने की आवश्‍यकता है. प्रारंभ में मुख्‍यमंत्री  चौहान एवं विशिष्‍ट अतिथियों ने कन्‍या-पूजन कर विधि-विधान से भवन का भूमि-पूजन किया. लोकसभा सांसद राकेश सिंह, राज्‍य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मिक, डीआईजी  उमेश जोगा, कलेक्‍टर  सौरभ कुमार सुमन, एसपी टी.के. विद्यार्थी सहित न्‍यायाधीश, अधिवक्‍ता और बार एसोसियेशन के सदस्‍य मौजूद थे.

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

IPL Auction 2025: भुवनेश्वर के लिए RCB खोला खजाना वहीं Faf du Plessis को दिया धोखा! देखें लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को…

9 hours ago

Jharkhand Govt Formation: हेमंत सोरेन 28 तारीख को लेंगे शपथ, जानिए कौन होंगे उनकी कैबिनेट में 5 नए चेहरे

झारखंड चुनाव परिणाम आने के 2 दिन बाद इंडिया अलायंस के विधायकों ने हेमंत सोरेन…

9 hours ago

Judge Aditya Singh: 2018 में सिलेक्शन, 9 बार पोस्टिंग, 2023 में प्रमोशन… वे जज जिन्होंने दिया संभल जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश

संभल की मस्जिद के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीश आदित्य सिंह मुजफ्फरनगर के रहने…

10 hours ago

POK के लोगों को दहशतगर्द मानता है पाकिस्तान, वहां के गृहमंत्री ने कहा- ‘वो हमारे नागरिक नहीं…’

पाकिस्तान से आजाद होने की छटपटाहट POK (पाक अधिकृत कश्मीर) के लोगों में बढ़ती जा…

11 hours ago

BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बोले- आदिवासियों की संख्या हो रही कम, नई सरकार SIT गठित कर कराए जांच

झारखंड में एनडीए की हारने के कारण पूछने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि…

11 hours ago