Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण का आज जायजा लिया. अयोध्या के अपने दौरे पर पहुंचे सीएम ने कहा हम सभी ने पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस को पढ़ा है. जिसमें यह बात कही गई है कि, ‘कलयुग केवल नाम अधारा, सुमिर सुमिर नर उतरहिं पारा.’ योगी ने कहा कि इसमें कलयुग में नाम की महत्ता के बारे में बताया गया है.
सीएम योगी ने किया हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन और आरती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अयोध्या के दौरे पर सबसे पहले हनुमान गढ़ी में पहुंचकर दर्शन और आरती किया. यहां से वे रामजन्मभूमि रवाना हुए. जहां पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन किए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामजन्मभूमि परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली. वहां मौजूद अभियंताओं ने रामजन्मभूमि परिसर के नक्शे के अनुसार सीएम को निर्माण कार्य की प्रगति से जुड़ी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा की अयोध्या में आने वाले हर श्रद्धालु को सभी प्रकार की सुविधा मिलनी चाहिए.
राष्ट्र मंदिर का निर्माण, धर्म की विजय का प्रमाण…
सियावर रामचंद्र की जय! pic.twitter.com/pfZa53I9JT
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 19, 2023
रामलला भवन का किया लोकार्पण
सीएम योगी ने श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों से वहां आने वाले भक्तों की सुविधाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखने के लिए भी कहा. वहीं उन्होंने अयोध्या में नवनिर्मित श्रीरामक्रतुस्तम्भ और श्री रामलला भवन का लोकार्पण भी किया.
जुलाई तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण होते ही अयोध्या डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए भी बेहतरीन गंतव्य के रूप में जानी जाएगी: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/7lnK6e1UoE
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 19, 2023
इसे भी पढ़ें: Electricity Strike in UP: यूपी में बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म, किसी की नहीं जाएगी नौकरी, मुकदमें भी होंगे वापस
नाम लिखने से मिलता है 100 गुना ज्यादा पुण्य
नाम की महिमा बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि नाम के जपने से 100 गुना अधिक पुण्य अगर कोई नाम लिखता है तो उससे मिलता है. वहीं उन्होंने कहा कि जुलाई तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण होते ही अयोध्या डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए भी बेहतरीन गंतव्य के रूप में जानी जाएगी.
वहीं उन्होंने कहा कि 32000 करोड़ की योजनाएं जब धरातल पर उतरेंगी तो अयोध्या देश और दुनिया की सुंदरतम नगरी के रुप में हम सबके सामने होगी. प्रभु श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान होकर अपनी कृपा का प्रसाद बरसाएंगे. उनकी कृपा हमेशा से अयोध्या धाम और देश वासियों पर बनी रही है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.