सीएम योगी आदित्यनाथ
सुभाष सिंह
Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम करीब 6:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत अयोध्या पहुंच रहे मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के साथ ही भगवान श्रीराम के दर्शन-पूजन भी करेंगे. इसी के साथ वह हनुमान गढ़ी भी जाएंगे. सीएम के आगमन के लिए अयोध्या में जिला प्रशासन से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है.
सीएम के दो दिवसीय कार्यक्रम की पूरी जानकारी देते हुए उप निदेशक सूचना अयोध्या मण्डल डॉ. मुरलीधर सिंह ने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम करीब 6:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और यहां पर आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. उन्होंने आगे बताया कि 14 जून को अयोध्या पहुंच रहे सीएम शाम 7:30 बजे से 8:30 बजे तक जनपद के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम जनपद अयोध्या में ही करेंगे. इसी के साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी कि 15 जून को लगभग सुबह 9:30 बजे श्री हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे. सुबह 9:40 से 10:00 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा.
15 जून को ही प्रातः 10:30 बजे श्री राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचकर भगवान श्री राम के दर्शन पूजन के साथ चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी भी सीएम प्राप्त करेंगे. श्री राम जन्मभूमि के दर्शन पूजन के पश्चात सीएम लगभग 11:00 बजे भरतकुंड कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12:00 के आस-पास भाजपा युवा मोर्चा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर सीएम उनको रवाना करेंगे. इसके बाद 12:15 पर भरतकुंड से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर मुख्यमंत्री लगातार सक्रिय हैं और प्रदेश के हर जिले में जनसभाएं कर रहे हैों. इसी के साथ वह लगातार विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.
सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम एक नजर में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 6:00 बजे अयोध्या पहुंचकर आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे.
शाम 7:30 बजे से 8:30 बजे तक जनपद के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम जनपद अयोध्या में ही करेंगे.
15 जून को लगभग 9:30 श्री हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे सुबह 9:40 से 10:00 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा.
प्रातः 10:30 बजे श्री राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचकर भगवान श्री राम के दर्शन पूजन के साथ चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त करेंगे.
श्री राम जन्मभूमि के दर्शन पूजन के पश्चात लगभग 11:00 भरतकुंड कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे.
12:00 के आसपास भाजपा युवा मोर्चा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
अपराहन 12:15 पर भरतकुंड से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.