Bharat Express

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम, घना कोहरा, धुंध और ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन, ट्रेन-फ्लाइट्स लेट

मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी का अनुमान जताया है. कुछ इलाकों में बादल भी छाए रह सकते हैं.

Delhi Air Pollution

दिल्ली में वायु प्रदूषण.

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन सुबह (5 जनवरी) घना कोहरा और धुंध छाई हुई है. ठंडी हवाओं के साथ गलन भी बढ़ गई है. इससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे ट्रेनों और उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, 10 से 12 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिसके कारण 10 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. एयरपोर्ट ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी उड़ान की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.

AQI खराब स्तर पर बरकरार

दिल्ली में रविवार सुबह का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस था, जो शनिवार के तापमान से थोड़ा कम था. कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वायु गुणवत्ता की स्थिति भी खराब बनी हुई है, सुबह 6 बजे AQI 377 रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में 10 से 12 घंटे तक घना कोहरा रहा और कुछ इलाकों में 9 घंटे तक जीरो विजिबिलिटी रही.

यह भी पढ़ें- Delhi: PM मोदी 5 जनवरी को करेंगे 12,200 करोड़ से ज्यादा लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी का अनुमान जताया है. कुछ इलाकों में बादल भी छाए रह सकते हैं. हालांकि, दिन के समय हवा की गति थोड़ी बढ़ सकती है, लेकिन शाम और रात तक यह धीमी हो जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read