Bharat Express

‘पैसे लेकर टिकट देती है बसपा, बहनजी को जितना मैं जानता हूं, वो खुद को भी नहीं जानतीं’: नसीमुद्दीन

Mayawati and Naseemuddin Siddaqi

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती को पहले बताया था ब्लैकमेलर

बीएसपी प्रमुख मायावती के कभी खास रहे दिग्गज नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी अब उन्हीं पर हमला बोलने से नहीं चूकते. सिद्दीकी ने शुक्रवार को मायावती पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जितना वो बहनजी को जानते हैं, उतना बहनजी को भी नहीं पता. नसीमुद्दीन सिद्दकी सहारनपुर में पार्टी पदाधिकारियों से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने फ्रंटल संगठनों के प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता से निकाय चुनाव को लेकर बातचीत की.

यूपी कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती के लिए जमकर खरी-खोटी बातें कहीं. उन्होंने कहा, “BSP पैसे लेकर टिकट देती है. मैं जितना बहनजी को जनता हूं, उतना तो बहनजी भी अपने आपको नहीं जानतीं. वो ट्विटर-ट्विटर खेल रही हैं. ट्विटर की जगह मैदान में आओ.”

सिद्दीकी ने इस दौरान दलित और मुस्लिम वोटों को लेकर भी मायावती पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दलित और मुसलमान किसी के बंधुआ मजदूर नहीं हैं. गौरतलब है कि एक वक्त में नसीमुद्दीन सिद्दकी मायावती के बेहद खास माने जाते थे. उत्तर प्रदेश में बीएसपी की सरकार के दौरान बतौर मंत्री इनका कद काफी बड़ा हुआ करता था. लेकिन, 2017 में इन दोनों नेताओं के बीच काफी कड़वाहट बढ़ गई.

‘बहनजी ने सिखाया ब्लैकमेलिंग’
मई, 2017 में नसीमुद्दीन सिद्दीकी और मायावती के बीच रिश्ते काफी तल्ख हो गए. सिद्दीकी पर बीएसपी प्रमुख मायावती के फोन टैपिंग और उसे सार्वजनिक करने का आरोप लगा. जिसके बाद सिद्दीकी ने कहा कि फोन टैपिंग उन्होंने मायावती से ही सीखी है. उन्होंने कहा कि पहले मायावती लोगों का फोन टैप करती थीं और बेइज्जत करके पार्टी से निकालती थीं. लेकिन, जब उन्होंने उनका फोन टैप किया तो वह तिलमिला गईं. नसीमुद्दीन ने इसी दौरान मायावती को सबसे बड़ा ब्लैकमेलर तक करार दिया था.

Also Read