Bharat Express

Congress Leader On AAP: पूर्व सांसद ने AAP को बताया बीजेपी की दुम, कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कही ये बात…

दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सातों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के गठबंधन होने को लेकर पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बड़ा बयान दिया है.

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सातों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के गठबंधन होने को लेकर पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने AAP को बीजेपी की दुम करार दिया है. बुधवार (16 अगस्त) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी की वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें संदीप दीक्षित भी शामिल हुए.

“अरविंद केजरीवाल डर की वजह से INDIA में शामिल हुए”

बैठक से निकलने के बाद संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल डर की वजह से I.N.D.I.A में शामिल हुए हैं. संदीप दीक्षित ने इशारों में ये बात भी कही कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

कांग्रेस को किसी के साथ की जरूरत नहीं

कांग्रेस नेता ने कहा कि ” अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को किसी भी पार्टी से गठबंधन करने की जरूरत नहीं होगी. अरविंद केजरीवाल INDIA गठबंधन में सिर्फ डर की वजह से शामिल हुए हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा होने के साथ ही घोषणा भी की जा सकती है, हालांकि बैठक में गठबंधन को लेकर कोई भी बात नहीं की गई.

यह भी पढ़ें- Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने कसी कमर, पीएम मोदी की अगुवाई में होगी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

AAP को लेकर पहले भी बयान दे चुके हैं संदीप दीक्षित

गौरतलब है कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित आम आदमी पार्टी को लेकर बयान दे चुके हैं. उन्होंने बीते दिनों अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को लेकर कहा था कि इनकी तुलना गीदड़ से भी नहीं की जा सकती है क्योंकि उनमें भी कुछ अच्छे गुण होते हैं. जंगल में जहां शेर-हाथी रहते हैं वहां गीदड़ भी आ जाते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest