मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)
धार जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार को यूनियन कार्बाइड से जुड़े 337 टन जहरीले कचरे के निपटान को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम हुआ. लोगों ने विरोध में जमकर प्रदर्शन किया, कुछ ने आत्मदाह की कोशिश भी की. इस दौरान हाईवे पर जाम लगा दिया गया और पुलिस पर पथराव भी हुआ, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.
पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन के संबंध में अति आवश्यक बैठक ली।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्य एकमत हैं कि हमारा निर्णय माननीय न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप है तथा जनता का कोई भी अहित न हो इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/cnqxKHqI3M
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 3, 2025
मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान
विरोध प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देर रात एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन, एडवोकेट जनरल और लॉ सेक्रेटरी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनता के हितों और सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और कोर्ट के आदेश तक यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने का काम नहीं होगा.
जनता से अफवाहों से बचने की अपील
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनता से अफवाहों और भ्रमित करने वाली खबरों पर विश्वास न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है और उच्च न्यायालय को पीथमपुर की वर्तमान परिस्थितियों और व्यावहारिक कठिनाइयों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.
कोर्ट के आदेश के बाद अगला कदम
मुख्यमंत्री ने बताया कि यूनियन कार्बाइड का कचरा तय जगह पर भेजने के लिए अदालत ने 4 जनवरी तक की डेडलाइन दी थी. राज्य सरकार सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कचरे को फैक्ट्री से पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रांसपोर्ट कर रही है. यदि सुरक्षा को लेकर कोई भय उत्पन्न होता है, तो सरकार इसे अदालत के सामने रखेगी.
पीथमपुर में FIR और पुलिस की स्थिति
पीथमपुर में हुए बवाल के सिलसिले में पुलिस ने 5 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं. धार के एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कुछ आरोपी अज्ञात हैं और कुछ के नामजद आरोपी बनाए गए हैं. फिलहाल, शहर में स्थिति सामान्य है और फैक्ट्रियां चल रही हैं. पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके.
इसे भी पढ़ें- T का मतलब होता है टेररिज्म, भारत ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, चीन को भी लताड़ा
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.