Bharat Express

देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद की पोस्टर से तस्वीर गायब, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मांगी माफी

कांग्रेस द्वारा रविवार को जारी विक्षापन में 10 दिग्गजों की तस्वीर थी. मौलाना आज़ाद हैं जिन्होंने 10 साल ब्रिटिश जेलों में बिताए, कांग्रेस के दो बार अध्यक्ष रहे, दो-राष्ट्र सिद्धांत का पुरजोर विरोध किया और स्वतंत्रता के बाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री बने.

Maulana Abul Kalam Azad

मौलाना अबुल कलाम आजाद

Congress omits Maulana Abul Kalam Azad from ad: एक तरफ तो कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा करके देश को जोड़ने की बात कर रहीं थी लेकिन पार्टी में अब खुद में ही फुट दिखाई दे रहीं है. देश के पहले शिक्षा मंत्री एंव कांग्रेस की पृष्ठभूमि से जुड़े दिग्गज नेताओं में मौलाना आजाद की पोस्टर पर तस्वीर गायब होने से मुस्लिम समुदाय समेत कई नेता नाराज हो गए है. तस्वीर नहीं होने से सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हुआ. जिसके बाद कांग्रेस ने माफी मांगी और कहा कि इसकी जिम्मेदारी भी तय की जाएगी तथा कार्रवाई की जाएगी. रायपुर में पार्टी ने अपने 85वें महाधिवेशन के संदर्भ में अखबारों में एक विज्ञापन दिया था, जिसमें महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरोजिनी नायडू, भीमराव आंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और पी वी नरसिंह राव की तस्वीरें थीं.

कांग्रेस द्वारा रविवार को जारी विज्ञापन में 10 दिग्गजों की तस्वीर थी. मौलाना आज़ाद हैं जिन्होंने 10 साल ब्रिटिश जेलों में बिताए, कांग्रेस के दो बार अध्यक्ष रहे, दो-राष्ट्र सिद्धांत का पुरजोर विरोध किया और स्वतंत्रता के बाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री बने. नाम नहीं होने पर कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने आपत्ति जताई और कांग्रेस पर मौलाना आजाद को भूल जाने का आरोप लगाया. साथ ही कुछ लोगों ने इसे अल्पसंख्यकों से दूरी बनाने की कांग्रेस की योजना कहा है.

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Arrested: “हार मान चुकी है भाजपा,” मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले सपा मुखिया अखिलेश यादव

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मांगी माफी

मुस्लिम नेताओं को लगता है कि यह एक गलती नहीं है बल्कि जानबूझकर ऐसा किया गया है. सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर इस संबंध में माफी मांगी थी.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘आज कांग्रेस द्वारा जारी एक विज्ञापन में मौलाना आज़ाद की तस्वीर नहीं थी. यह एक क्षमा न करने योग्य भूल है. इसकी ज़िम्मेदारी तय की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी. हम दिल से माफ़ी मांगते हैं. वह हमारे और पूरे भारत के लिए एक प्रतिष्ठित और प्रेरक व्यक्ति बने रहेंगे.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read