Bharat Express

कांग्रेस का बीजेपी के साथ अनैतिक गठबंधन- सागरदिघी उपचुनाव में टीएमसी की हार पर बौखलाईं ममता बनर्जी

Sagardighi By-Election: दूसरी तरफ, सागरदिघी की जीत के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर जमकर हमला बोला.

Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Sagardighi By-Election: पश्चिम बंगाल के सागरदिघी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार बायरन विश्वास ने जीत हासिल की. बायरन बिश्वास ने टीएमसी उम्मीदवार देवाशीष बंद्योपाध्याय को 22,980 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस हार पर टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया आई है. ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर बीजेपी के साथ अनैतिक गठबंधन का आरोप लगाया.

अपनी हार स्वीकार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सागरदिघी का उपचुनाव हम हार गए. ममता ने कहा, “मैं किसी को दोष नहीं देना चाहूंगी लेकिन यहां एक अनैतिक गठबंधन है जिसकी हम मज़बूती से आलोचना करेंगे. CPI(M)- कांग्रेस तो साथ है ही और भाजपा के वोट भी कांग्रेस को ट्रांसफर हुए हैं. आप ये सब चोरी-छुपे क्यों कर रहे हैं.”

ममता बनर्जी ने मेघालय चुनावों के नतीजों पर कहा, “मैं मेघालय के लोगों को बधाई देना चाहती हूं. हमने 6 महीने पहले ही यहां शुरूआत की थी और हमें 15% वोट मिला है. यह TMC को राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर मज़बूत करेगा.” चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हूं. इस समय सुप्रीम कोर्ट ही हमारे लोकतंत्र को बचा सकता है. जो सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया है उसकी हम कब से प्रार्थना कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: Assembly Election Results 2023: त्रिपुरा-नागालैंड में बीजेपी गठबंधन बहुमत के पार, मेघालय में NPP को सबसे ज्यादा सीटें

अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर साधा निशाना

दूसरी तरफ, सागरदिघी की जीत के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर जमकर हमला बोला. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि तृणमुल ने मुसलमानों के साथ गद्दारी की है, पूरे बंगाल के मुसलमान जानते हैं कि तृणमुल भाजपा की दलाली करती है. मुसलमान एक बार ठगा सकते हैं लेकिन हमेशा नहीं.

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इसी मुर्शिदाबाद में तृणमुल ने पुलिस की मदद से लोगों पर अत्याचार कर, उन्हें लालच देकर कितनी बार कांग्रेस को हराया है. तब मैंने कहा था कि कांग्रेस हारने वाली नहीं है और आज ये सिद्ध हो गया कि कांग्रेस हारने वाली नहीं हराने वाली पार्टी है. वहीं उपचुनाव में जीत हासिल करने पर कांग्रेस उम्मीदवार बायरन विश्वास ने कहा, “ये सागरदिघी के जनता की जीत है. जितनी उम्मीद थी उससे ज़्यादा वोट मिले.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read