Bharat Express

Ramcharitmanas: लखनऊ में जलाई गई रामचरितमानस की प्रतियां, स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थन में उतरा अखिल भारतीय ओबीसी महासभा

हाल ही में सपा एसएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्मग्रंथ श्रीरामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि रामचरितमानस में दलितों और महिलाओं का अपमान किया गया है.

Ramcharitmanas

रामचरितमानस की प्रतियां जलाई गईं (वीडियो का ग्रैब)

Ramcharitmanas: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर रविवार को मौर्य ने अपना बयान वापस लेने से इंकार कर दिया. दूसरी ओर उनके समर्थन में अब अखिल भारतीय ओबीसी महासभा उतर गया है और उसने लखनऊ के पीजीआई के वृंदावन योजना में रामचरितमानस की प्रतियां जलाकर इस विवाद को और हवा दे दी है. पुलिस फिलहाल इस बारे में जानकारी जुटा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा सकती है.

पीजीआई थाना इलाके के वृंदावन योजना इलाके में रामचरितमानस की प्रतियां के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट हो गई है.

देखें मौर्य का नया बयान
सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने नए बयान में कहा कि रामचरितमानस पर दिए बयान से वह नहीं पलटेंगे. रविवार को उन्होंने कहा कि धर्म की दुहाई देकर आदिवासियों, दलितों-पिछड़ों व महिलाओं को अपमानित किए जाने की साजिश का विरोध करता रहूंगा, जिस तरह कुत्तों के भौंकने से हाथी अपनी चाल नहीं बदलता, उसी तरह से इनको सम्मान दिलाने तक मैं भी अपनी बात नहीं बदलूंगा.

रामचरितमानस को लेकर दिया था विवादित बयान

बता दें कि हाल ही में सपा एसएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्मग्रंथ श्रीरामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि रामचरितमानस में दलितों और महिलाओं का अपमान किया गया है. तुलसीदास ने इसे अपनी खुशी के लिए लिखा था. करोड़ों लोग इसे नहीं पढ़ते. उन्होंने सरकार से इस पर प्रतिबंध तक लगाने की मांग तक कर दी थी. उन्होंने रामचरितमानस को बकवास बताते हुए इसकी कुछ चौपाइयां हटवाने की मांग की थी. इसके बाद से उनका विरोध शुरू हो गया है. तो वहीं रविवार को हुई प्रतियां फूंकने की इस घटना ने इस विवाद को और भी भड़काने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: Ramcharitmanas: ‘स्वामी प्रसाद कराएं अपना DNA टेस्ट, बाप आतंकवादी ही निकलेगा’, बोले- जगतगुरु परमहंस आचार्य

गौरतलब है कि रविवार सुबह अयोध्या से तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर डीएनए टेस्ट कराते हैं तो उनका बाप कोई आतंकवादी ही होगा. इसी के साथ उनके सिर, नाक व कान कलम करने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है. इससे पहले प्राची साध्वी सहित कई अन्य धर्म गुरुओं का भी बयान सामने आ चुका है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read