Bharat Express

COVID-19: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, हर घंटे 26 लोग हो रहे संक्रमण का शिकार, जानिए देश में कैसे हैं हालात

Corona Outbreak: कोरोना वायरस ने एक बार फिर से भारत की टेंशन बढ़ा दी है. कोरोना मामलों में आई तेजी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी करते हुए एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Corona Outbreak: कोरोना वायरस ने एक बार फिर से भारत की टेंशन बढ़ा दी है. कोरोना मामलों में आई तेजी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी करते हुए एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. बीते शुक्रवार (22 दिसंबर) को 24 घंटे के अंदर 640 नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद देश में एक्टिव मामले की संख्या 2997 पहुंच गई गई है. आंकड़ों के मुताबिक, हर घंटे 26 से 27 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं.

नए वेरिएंट से आया मामलों में उछाल

कोरोना के मामले बढ़ने से ज्यादा चिंता कोविड के नए वेरिएंट JN.1 से बढ़ रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि संक्रमण में यह उछाल भी इसी नए वेरिएंट की वजह हो से हो रहा है. ये नया वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट की फैमिली का है. इसका सबसे पहला सैंपल इसी साल 25 अगस्त को कलेक्ट किया गया था. केरल में नए वेरिएंट से संक्रमित एक मरीज की पुष्टि हुई है. हालांकि इस वेरिएंट का असर देश के दूसरे हिस्से में अभी तक नहीं दिखाई दिया है.

अब तक गंभीर लक्षण नहीं

दिल्ली स्थित एम्स में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में एडिशनल प्रोफेसर हर्षल आर साल्वे के मुताबिक, “कोविड – 19 मामलों की रिपोर्टिंग में वर्तमान वृद्धि ज्यादातर ओमिक्रॉन संस्करण के JN.1 उप-संस्करण के कारण है. संक्रमण की गंभीरता ओमिक्रॉन के कारण रिपोर्ट किए गए पिछले मामलों के समान बताई गई है. रिपोर्ट किए गए लक्षण ज्यादातर ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण तक ही सीमित हैं, और अब तक कोई गंभीर लक्षण सामने नहीं आया है.

41 देशों में कोरोना के नए सब वेरिएंट के मामले

उनके अनुसार फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है. मामलों में जो भी उछाल आ रहा है., वह सर्दियों के मौसम में श्वसन वायरस के संचरण में वृद्धि भी है. जो भी मामले आ रहे हैं वे हलके रूप में हैं. मौजूदा समय में 41 देशों में कोरोना के नए सब वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़िए: इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ‘मिलेनियल चेंज मेकर्स’ कॉन्फ्रेंस एंड अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन, होनहार बच्चों का दिखा जलवा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना के मामलों की संख्या 4.50 करोड़ हो गई है. इसके अलावा केरल में कोविड से हुई एक और मौत के बाद मरने वालों की संख्या 5,33,328 हो गयी है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read