दिल्ली एयरपोर्ट
Covid In India: भारत समेत दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी बढ़ रहे है. चीन में हालत सबसे ज्यादा खराब है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बताया कि आगामी एक जनवरी से अब छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यात्रियों को पहले अपनी नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.
कोविड-19 महामारी के वैश्विक पुनरुत्थान के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड के यात्रियों के लिए प्रस्थान से पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना अनिवार्य कर दिया है. मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत की यात्रा करने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से इन देशों/गंतव्यों से प्रस्थान करने से पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा और कोविड नकारात्मक आरटीपीसीआर परीक्षण रिपोर्ट को 1 जनवरी, 2023 से एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करना होगा. मंत्रालय की ओर से बयान में कहा गया है कि उनकी (यात्री) भारत यात्रा से पहले 72 घंटे के भीतर परीक्षण किया जाना चाहिए.
पिछले 24 घंटे में सामने आए 268 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Covid In India) के 268 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले दिन यह संख्या 188 थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी. सक्रिय मामलों की संख्या 3,552 है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.01 प्रतिशत है.
Covid-19: RT-PCR tests mandatory for international fliers travelling to India from 6 countries
Read @ANI Story | https://t.co/qyKO2qEX3a#RTPCR #COVID19 #Corona #Coronavirus pic.twitter.com/n5CtqgHCTV
— ANI Digital (@ani_digital) December 29, 2022
ये भी पढ़ें: Covid Nasal Vaccine: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच नेजल वैक्सीन का दाम तय, जानिए कितना करना होगा खर्च
गौरतलब है कि भारत समेत दुनिया की कई देशों में कोरोना (Corona) के केस एक बार फिर बढ़ रहे है. चीन में हालात सबसे ज्यादा खराब है. भारत में केंद्र और राज्य की सरकारें कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर हैं. अस्पतालों में कोविड (Covid) से संबंधित उपकरणों, बेड और दवाईयों को लेकर सरकारें एक्टिव है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.