Coronavirus JN.1 Sub Variant: कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को पिछले तीन सालों में काफी नुकसान पहुंचाया है. अब हैरानी की बात यह है कि अभी भी कोरोना आम आदमी के जीवन से गया नहीं है, बल्कि इसका नया वेरिएंट भारत में में नई मुसीबत बन कर आया है. जी हां हम बात कर रहे हैं कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन वन सब वेरिएंट की. इसके केस लगातार देश के कुछ राज्यों में बढ़ने लगे हैं, जिसके चलते पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की, और फिर कर्नाटक समेत कई राज्यों ने लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह की है. इस बीच डराने वाली बात यह है कि गोवा से लेकर महाराष्ट्र और केरल में सब वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक कोविड-19 के सब-वेरिएंट JN.1 के अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं. गोवा, केरल और महाराष्ट्र में नए कोरोना वायरस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं, जबकि गोवा में अब तक इस सब वैरिएंट के अकेले 19 मामले सामने आ चुके हैं. केरल और महाराष्ट्र में एक-एक मामले का पता चला है, जिसके चलते इसके विस्तार का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है.
गौरतलब है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का ही सब वैरिएंट JN.1 पिछले कुछ हफ्तों में सबसे तेजी से फैलने वाले वायरस में से एक बन गया है. देश भर में कोविड के बढ़ रहे मामलों के बीच, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने बुधवार को कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. पॉल ने कहा कि भारत में वैज्ञानिक नए वैरिएंट पर कड़ी नजर रख रहे हैं. हालाँकि, वीके पॉल ने राज्यों को कोविड की तैयारी बढ़ाने, परीक्षण बढ़ाने और अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: 400 रुपये और मोबाइल के लिए युवक की निर्मम हत्या, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा रिक्शा चालक आरोपी
बता दें कि भारत में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 614 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 21 मई के बाद से सबसे ज्यादा हैं. बुधवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के एक्टिव केस बढ़कर 2,311 हो गए हैं. 24 घंटे के दौरान केरल में तीन लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 5 लाख 33 हजार 321 हो गई है. अब तक भारत में कोरोना के 4.50 करोड़ केस सामने आ चुके हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.