Bharat Express

‘इस सदी के सबसे गैर-गंभीर नेता राहुल गांधी हैं जिनको पता नहीं होता कि वो क्या बोलते हैं..’, मंत्री गिरिराज सिंह का कांग्रेस नेता पर वार

Giriraj Singh Politics: संसद के मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडियाकर्मियों के समक्ष दिल्ली में जो बयान दिया, उस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.

Giriraj Singh rahul gandhi

Giriraj Sing vs Rahul Gandhi : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के 140 से ज्यादा सांसदों को सस्पेंड किए पर सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं. भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अभी राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्हें सदी का सबसे बड़ा गैर गंभीर नेता कह डाला.

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा, “इस सदी के सबसे बड़े गैर गंभीर नेता राहुल गांधी हैं, जिनको पता नहीं होता कि वो क्या बोलते हैं? इसलिए मुझे गैर गंभीर व्यक्ति पर ज्यादा टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है.” गिरिराज सिंह बोले कि राहुल गांधी को मना करना चाहिए था कि ये उपराष्ट्रपति हैं और उपराष्ट्रपति एक संवैधानिक पद पर होता है. अब राहुल गांधी को इसकी भी समझ नहीं है तो न जाने कब उन्हें समझ आएगी.”

Rahul Gandhi

इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मिमिक्री विवाद पर मीडियाकर्मियों से कहा था— “…सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया. मेरा वीडियो मेरे फ़ोन पर है. मीडिया इसे दिखा रहा है. किसी ने कुछ नहीं कहा…हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है, लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है. अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं. हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं.”

Bharat Express Live

Also Read