Bharat Express

जेल या बेल! मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट आज करेगा सुनवाई

बीते 2 अप्रैल को जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा था कि उनके पास से ईडी को अब तक कुछ नहीं मिला है. जांच पूरा हुए 10 महीने से अधिक हो गए हैं.

Manish Sisodia bail plea hearing today

मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia bail plea hearing today: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज शनिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. सुनवाई से एक दिन पहले शुक्रवार को सिसोदिया ने जेल से जनता और समर्थकों केे नाम चिट्ठी लिखी. पत्र में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के निवासियों के लिए लिखा कि वे जल्द ही बाहर मिलेंगे.

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज उन्हें बेल मिल सकती है. पिछले दिनों राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 6 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था. इससे पहले सिसोदिया की जमानत याचिका पर 2 अप्रैल को सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दौरान सिसोदिया के वकील ने कहा कि सिसोदिया के पास से ईडी को अब तक कुछ हाथ नहीं लगा है. जांच पूरा हुए 10 महीने से अधिक हो गए हैं.

13 महीने से जेल में बंद हैं सिसोदिया

बता दें कि शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया करीब 13 महीने से जेल में बंद हैं. उन्हें ईडी ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. ऐसे में संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि जिस तरह उन्हें जमानत मिली सिसोदिया को भी जमानत मिल सकती है. हालांकि सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में ईडी ने उनको शराब नीति का किंगपिन करार दिया था. इसके बाद मोबाइल फोन के संबंध में भी सिसोदिया अब तक कोर्ट और ईडी को संतुष्ट नहीं कर पाए हैं. ऐसे में ईडी मनी ट्रेल के पुख्ता सबूत जुटाने में जुटी है.

दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी अब तक सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और के.कविता को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं संजय सिंह को इस सप्ताह ही जमानत मिली है. हालांकि केजरीवाल और कविता को इसी महीने ईडी ने पकड़ा है.

जानें क्या है सिसोदिया पर आरोप

कोरोना में दुकान बंद रहने पर शराब कंपनियों को 144 करोड़ की छूट दी गई.
सिसोदिया ने सबूत छिपाने के लिए 14 फोन और 43 सिम कार्ड बदले. 5 सिम सिसोदिया के नाम पर थी.
व्यवसायी अमित अरोड़ा को फायदा पहुंचाने के लिए सिसोदिया को करीब 2.2 करोड़ की घूस मिली.
2021-22 में जिनको शराब के टेंडर मिले उनको बेजा फायदा पहुंचाया गया.

Bharat Express Live

Also Read