Bharat Express

Covid-19 in India: देश में कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में सामने आए 11,692 नए केस, 42 लोगों की गई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 के मामलों की संख्या 4,48,81,877 हो गयी है.

Covid-19

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 12,193 नए मामले सामने आये और इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 42 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 5,31,300 हो गयी. इन मृतकों में केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए 10 और मामले भी शामिल हैं.

कोविड-19 के मामलों की संख्या 4,48,81,877

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 के मामलों की संख्या 4,48,81,877 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गयी. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,83,021 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें-  Maharastra Politics: बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच अजीत पवार ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- 2024 से पहले CM बनने को तैयार

कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी

मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

यह भी पढ़ें- Maharastra Politics: बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच अजीत पवार ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- 2024 से पहले CM बनने को तैयार

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read