वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम
Arunachal Pradesh: केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से अरुणाचलल प्रदेश के तास्किंग गांव में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम रविवार को अपर सुबनसिरी जिले में आयोजित किया गया. इस दौरान रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें टागिन ट्राइब के नाह समुदाय के लोगों ने भाग लिया और कार्यक्रम को खुबसूरत बनाया.
वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अलावा दपोरिजो में एक दिन का सांस्कृतिक आदान-प्रदान का कार्यक्रम हुआ. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओडिशा का नृत्व पेश किया गया. यह नृत्व भुवनेश्वर के एक ट्रूप ने परफॉर्म किया. इस दौरान ट्राइबल हैंडलूम और हाथ की कारगिरी से बने सामानों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई. पूरा कार्यक्रम एक खास आकर्षण वाला दिखाई दिया.
इसे भी पढ़ें: जम्मू और कश्मीर में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की नई पहल है खास, युवाओं और खिलाड़ियों के लिए मददगार
इस दौरान कला, संस्कृति और नृत्य के बीच जिले के तमाम उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे. इन्होंने कलाकारों का विशेष धन्यवाद दिया और सास्कृतिक गतिविधियों को और ज्यादा फैलाने पर जोर देने की बात कही.