Bharat Express

चक्रवाती तूफान से बंगाल में हुई जोरदार बारिश, कोलकाता का फेमस डायमंड हार्बर रोड डूबा, पेड़ उखड़े, उड़ गए टीन-टप्पड़

Cyclone Remal News: चक्रवाती तूफान से पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में कोहराम मच गया. कई इलाकों में घर ढह गए, पेड़ टूट गए, बिजली के खंभे भी उखड़ गए. भूस्खलन के कारण लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भागना पड़ा.

Cyclone Remal

समुद्र में ऊंची लहरें उठीं, पेड़-खंबे उखड़े, मकान ढहे; कोलकाता की सड़कों पर जलभराव

Cyclone Remal Update: भारतीय उपमहाद्वीप में एक बार फिर चक्रवातीय तूफान आया. उस तूफान को रेमल चक्रवात (Cyclone Remal) नाम दिया गया. चक्रवात रेमल के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय हिस्सों में जोरदार आंधी चली और तेज बारिश हुई. तूफान से जन-हानि की तो अभी सूचना नहीं मिली, लेकिन कई स्थानों पर घर-मकान, टीन-शेड के क्षतिग्रस्त होने तथा पेड़ उखड़ने की खबर है.

चक्रवात रेमल के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके कैनिंग में लैंडफॉल भी हुआ है. कल रात सागर आईलैंड और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच 135kmph की रफ्तार से हवाएं चलीं.

Cyclone Remal in bengalतूफान के असर से पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मंदारमणि और दीघा इलाके में मौसम बदल गया. वहां आसमान से बिजली कड़कने लगी.
Cyclone-Remalतूफान के कारण तटीय इलाकों से करीब 1.10 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजना पड़ा. इसमें सबसे ज्यादा लोग दक्षिण 24 परगना जिले से हैं. स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट और NDRF की 16-16 टीमें तैनात की गई थीं.

तेज बारिश के कारण राजधानी कोलकाता के कई इलाकों में जलभराव हो गया. कोलकाता का प्रसिद्ध डायमंड हार्बर रोड पानी में डूब गया.

Cyclone Remal in West bengal

न्यूज एजेंसी ANI के अपडेट्स में बताया गया कि तूफान के कारण बंगाल के तटीय इलाकों में बड़ी संख्या में पेड़ टूट गए, घर ढह गए, बिजली के खंभे भी उखड़ गए. साथ ही सुंदरबन के गोसाबा इलाके में मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हुआ.

रविवार रात 8.30 बजे बांग्लादेश के मोंगला के दक्षिण-पश्चिम के पास सागर आईलैंड (पश्चिम बंगाल) और खेपुपारा (बांग्लादेश) के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के नजदीकी तटों पर लैंडफॉल शुरू हुआ था, जो 4 घंटे से ज्यादा जारी रहा.

ANI ने चक्रवात रेमल के असर के कई वीडियो जारी किए हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि भारी बारिश और तूफान से बंगाल पर क्या असर पड़ा.

रविवार रात को मौसम विभाग ने एक बयान में कहा था, “सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से लगभग 110 किमी पूर्व में बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर पनपा चक्रवाती तूफान “रेमल” उत्तर की ओर बढ़ेगा, जो अगले 3 घंटों में सागर द्वीप तथा खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा”. हालांकि आज सुबह यह तूफान मंदा पड़ गया.

यह भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान रेमल 110-120 किलोमीटर की रफ्तार से तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा, जानें कहां कहां पड़ेगा असर

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read