डकैत मलखान सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर सभी दल सियासी जोड़-तोड़ में जुटे हुए हैं. चंबल के बीहड़ में आतंक का पर्याय रहे डकैत मलखान सिंह बीते दो दिनों से चर्चा में हैं. मलखान सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया. जिसको लेकर सियासी गलियारों में मलखान सिंह सुर्खियों में हैं.
सरपंच की दुश्मनी ने बनाया बागी
मलखान सिंह बीहड़ के खूंखार डकैतों में से एक थे. उनका नाम सुनते ही लोग कांप उठते थे. मलखान सिंह के बागी बनने के पीछे एक लंबी कहानी है. जुल्म और प्रताड़ना का शिकार हुए मलखान सिंह ने हथियार उठा लिया. गांव के सरपंच से उनकी दुश्मनी ने मलखान को बागी बना दिया.
मलखान सिंह मध्य प्रदेश के भिंड जिले के बिलाव गांव के रहने वाले हैं. कहा जाता है कि गांव के सरपंच से दुश्मनी और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उन्होंने बगावत का रास्ता चुना. कहा तो ये भी जाता है कि मलखान सिंह खुद को कभी डकैत कहलवाना पसंद नहीं करते थे. उनका कहना था कि वे बागी हैं.
मंदिर की जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
मलखान सिंह ते गांव में एक मंदिर से जुड़ी जमीन थी. जिसपर सरपंच कैलाश पंडित ने अवैध कब्जा कर रखा था. जिसको लेकर मलखान सिंह काफी नाराज थे और किसी भी हाल में जमीन को सरपंच के कब्जे से मुक्त करवाना चाहते थे. साल 1972 में जमीन को लेकर सरंपच से मलखान सिंह का विवाद हो गया. इसी विवाद ने मलखान सिंह को हथियार उठाने पर मजबूर कर दिया.
मलखान सिंह बंदूक उठाने के बाद बीहड़ में पहुंच गए और करीब तीन साल तक वहां रहे. इस दौरान तमाम डकैती की वारदातों को अंजाम दिया. जिसको लेकर मलखान सिंह पर तीन मामले भी दर्ज किए गए. 1979 में मलखान सिंह ने सरपंच कैलाश पंडित को जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वो बच निकला. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई.
दर्ज हुए 100 से ज्यादा मामले
इस घटना के बाद मलखान सिंह की ताकत बढ़ने का सिलसिला तेज हो गया. बीहड़ से निकलकर मलखान सिंह ने जालौन को अपना अड्डा बनाया. जहां से भिंड, मुरैना के अलाना यूपी के आगरा, राजस्थान के धौलपुर में कई वारदातों को अंजाम दिया. 1980 आते-आते उसपर 100 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके थे. जिसके बाद पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया.
ये भी कहा जाता है कि मलखान सिंह उस दौर में ऑटोमेटिक रायफल लेकर चलता था. जिसे चलाने में उसको महारत हासिल थी. मलखान सिंह को लेकर एक बात अक्सर कही जाती है कि मलखान सिंह महिलाओं को कभी गलत नीयत से नहीं देखता था. इसके अलावा उसके गिरोह का कोई सदस्य अगर ऐसा करता था तो मलखान सिंह खुद उसको गोली मार देता था.
6 साल जेल में रहा मलखान सिंह
15 जून 1982 को मलखान सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. 6 साल तक जेल में रहने के बाद 1989 में उसे सभी मामलों से बरी कर दिया गया. इसके साथ ही उसे जेल से रिहा किया गया. पिछले एक दशक से मलखान सिंह राजनीति कर रहे हैं. अब उन्होंने अपने इस सफर को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.