Bharat Express

Ayodhya News: होटल द रामायण में मलेशियाई नागरिक का शव मिलने से मचा हड़कम्प, जांच में जुटी पुलिस

एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि मलेशिया का 6 सदस्यीय दल रविवार को शाम 4 बजे अयोध्या पहुंचा था. इस दल में 4 महिलाओं के साथ ही दो पुरुष शामिल थे.

फोटो-सोशल मीडिया

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर रामायण होटल में एक मलेशियाई नागरिक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया है. बताया जा रहा है कि मलेशियाई शख्स बतौर पर्यटक अयोध्या घूमने के लिए आए थे. फिलहाल उनकी मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन हार्ट अटैक की सम्भावना जताई जा रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच करने में जुटी है. वह रविवार की शाम को ही अयोध्या पहुंचे थे.

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एनएच-27 पर होटल द रामायण स्थित है. यहां के एक कमरे में मलेशिया पर्यटक का शव मिला है. इसी के बाद से जांच-पड़ताल शुरू हो गई है. वह मलेशिया से आए 6 सदस्यीय दल का हिस्सा थे और रविवार की शाम को ही अयोध्या पहुंचे थे. पहले तो उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया. उनका नाम डर्मा आरपी सनमुगम बताया जा रहा है. संदिग्ध हालात में हुई पर्यटक की मौत के बाद से पूरा जिला प्रशासन हिल गया है. फिलहाल उनकी मौत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हो सका है. प्रथम दृष्ट्या बताया जा रहा है कि जिन परिस्थितियों में डर्मा की मौत हुई है, उसमें हार्ट अटैक से हुई मौत की सम्भावना जताई जा रही है. फिलहाल चिकित्सक इस मामले की जांच करने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें- Israel-Palestine War: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया प्रदर्शन, वी स्टैंड फिलिस्तीन के लगाए नारे

रविवार की शाम को पहुंचे थे

इस मामले में एसपी सिटी मधुबन सिंह ने मीडिया को बताया कि मलेशिया का 6 सदस्यीय दल रविवार को शाम 4 बजे अयोध्या पहुंचा था. उन्होंने जानकारी दी कि इस दल में 4 महिलाओं के साथ दो पुरुष शामिल थे. वह पहले वाराणसी गए थे और फिर वाराणसी से अयोध्या पहुंचे थे. विदेशी पर्यटकों के दल ने अयोध्या के जाने-माने होटल द रामायण में तीन कमरे बुक करवाए थे और कमरों को चेक इन करने के बाद सभी अपने कमरों में आराम कर रहे थे. जानकारी सामने आ रही है कि, इसी बीच रूम सर्विस के लिए होटल के कर्मचारी डर्मा के रूम में पहुंचे और डोर खोलने के लिए जब घंटी बजाई तो कोई जवाब अंदर से नहीं मिला. पहले तो लगा कि वह सो गए होंगे, लेकिन कुछ देर बाद फिर से कमरे की घंटी बजाई गई तो भी कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद दरवाजा खुलवाया गया. तो डर्मा मृत अवस्था में पड़े मिले. उनकी उम्र 73 साल थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read