Bharat Express

गहलोत सरकार पर जमकर बरसे राजनाथ सिंह, बोले- प्रलोभन देकर लोगों को खरीदना चाहती है कांग्रेस

केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे के मौके पर बीजेपी पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में राजस्थान के बालेसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (फोटो ट्विटर)

केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे के मौके पर बीजेपी पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में राजस्थान के बालेसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. रक्षामंत्री को सुनने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी हुई थी. तेज बारिश होने के बाद भी लोग डटे रहे.

क्या ऐसी सरकार चाहिए जो आपके ईमान और नीयत को खरीदे?

राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आने वाले हैं, इसलिए अब सरकार लोगों को प्रलोभन दे रही है, लेकिन ये आपको तय करना है कि आपको सुशासन चाहिए या फिर प्रलोभन. क्या ऐसी सरकार चाहिए जो आपके ईमान और नीयत को खरीदे? आपको ध्यान रखना होगा कि सरकार कितने भी लालच दे, लेकिन अपना जमीर नहीं बेचना है.

बीजेपी अपना वादा पूरा कर रही

राजनाथ सिंह ने कहा, बीजेपी ने जो भी वादा किया था, उसे पूरा कर रही है. पहले कश्मीर से 370 को हटाया गया. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. अब देश में समान नागरिक संहिता की तैयारी की जा रही है, लेकिन कुछ लोग यूसीसी को लेकर गलत प्रचार कर रहे हैं. हिंदू-मुस्लिम का प्रश्न खड़ा करते हैं. हर मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. क्या राजनीति समाज को बांटकर करनी चाहिए ? क्या हम देश को साथ लेकर चलने की राजनीति नहीं कर सकते. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम यूसीसी को लेकर जो सरकार करने जा रही है वो संविधान के नीति-निर्माताओं ने नीति निर्देशक तत्वों में लिखा है. सरकार उसी को लागू करने जा रही है.

यह भी पढ़ें- “बॉर्डर के हालात तय करेंगे संबंधों की दिशा और दशा”, पाकिस्तान-चीन को जयशंकर ने दी नसीहत

आज पूरे विश्व में भारत की बात को गंभीरता से लिया जा रहा है

रक्षामंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में भारत की छवि को पूरी दुनिया में मजबूत किया है. आज पूरे विश्व में भारत की बात को गंभीरता से लिया जा रहा है. कई देशों को पीछे छोड़कर भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. ये प्रधानमंत्री की नीति और रणनीति की वजह से संभव हुआ है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest