Bharat Express

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी, बोले, ‘समंदर की तह से निकालकर हमलावरों से लेंगे बदला’

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अरब सागर में सिक्योरिटी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे किसी भी कीमत पर हमलावरों को नहीं छोड़ेंगे.

Rajnath Singh National Security: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत सरकार ने अरब सागर में ‘एमवी केम प्लूटो’ पर ड्रोन हमले और लाल सागर में ‘एमवी साईबाबा’ पर हमले की घटना को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक पोतों पर हाल के हमलों के बाद भारत ने समुद्र में गश्त बढ़ा दी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम वाणिज्यिक पोतों पर हुए हालिया हमलों के जिम्मेदार लोगों का हर हाल में पता लगाएंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.

रक्षा मंत्री ने इस दौरान आतंकियों को चेतावनी दी है. उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कहा कि जिन्होंने भी इस हमले को अंजाम दिया है, उन्हें हम सागरतल से भी ढूंढ निकालेंगे. वे स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक ‘आईएनएस इंफाल’ के भारतीय नौसेना में शामिल होने के कार्यक्रम के मौके पर बोल रहे थे. यह घातक युद्धपोत विस्तारित दूरी की सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल दागने की क्षमता से भी लैस है.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस सरकार में राजस्थान के अंदर 19 परीक्षाएं हुईं, 17 पेपर लीक हुए, दोषियों को सजा मिले अब ये सुनिश्चित करेगी हमारी सरकार: CM

रक्षा मंत्री ने कहा है कि आजकल समंदर में हलचल कुछ ज़्यादा ही बढ़ गई है. भारत की बढ़ती आर्थिक और सामरिक ताक़त ने कुछ ताक़तों को ईर्ष्या और द्वेष से भर दिया है. अरब सागर में हाल में हुए ‘एमवी केम प्लूटो’ पर ड्रोन हमले और कुछ दिन पहले लाल सागर में ‘एमवी साई बाबा’ पर हुए हमले को हमारी सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर बनवाकर PM मोदी ने पूरा किया बालासाहेब ठाकरे का सपना: CM एकनाथ शिंदे

बता दें कि हाल ही में लाल सागर में भी गैबॉन के स्वामित्व वाले जहाज MV साईबाबा पर हमला हुआ था, जिस पर भारत का झंडा लगा हुआ है. यह जहाज अपने साथ कच्चा तेल लेकर जा रहा था. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा था कि 13 दिसंबर की रात एक अमेरिकी युद्धपोत को इस हमले के बाद इमरजेंसी कॉल भेजा गया था और यमन के हूती विद्रोहियों ने जहाज पर ड्रोन से हमला किया. हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read