सत्येंद्र जैन की सेल की हो रही है सफाई
Satyendra Jain Video: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के मसाज और नवाबी खाने के बाद एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके बैरक की साफ-सफाई हो रही है. वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति सत्येन्द्र जैन के बैरक में झाड़ू-पोछा करने के बाद मंत्री के बिस्तर की भी साफ-सफाई कर रहा है.
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन से जुड़ा ये चौथा वीडियो (Satyendra Jain Video) है. पहला वीडियो 19 नवम्बर को सामने आया था, उसमे सत्येन्द्र जैन एक बलात्कार के आरोपी से मसाज लेते दिख रहे हैं. दूसरा वीडियो 23 नवम्बर को सामने आया, जिसमे जेल में बंद मंत्री हरी सब्जियां और फल खाते नजर आ रहे हैं. सत्येन्द्र जैन का तीसरा वीडियो 26 नवम्बर को वायरल हुआ, जिसमें मंत्री निलंबित जेल अधीक्षक के साथ ही अन्य लोगों के साथ बैठक करते दिख रहे हैं.
बीजेपी आईटी सेल हेड ने ट्वीट किया चौथा वीडियो
भाजपा के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने रविवार सुबह सतेंद्र जैन का चौथा वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ‘समझ नहीं आ रहा है कि मनीष सिसौदिया शराब घोटाले में जेल जाने से क्यों डर रहे हैं. जेल में बंद आप के मंत्री सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain Video) को देखिए, उनके पास तिहाड़ में हाउस कीपिंग, इन रूम मसाज की सुविधा है. केजरीवाल, सिसौदिया को ये भरोसा दें कि जेल में उनका भी ख्याल रखा जायेगा.’
Not sure why Manish Sisodia is scared of going to jail in the Liquor Excise scam.
Look at Satyendra Jain, AAP’s jailed minister, who had housekeeping, in-room dinning, massage and spa facilities in Tihar.
Kejriwal must assure Sisodia, that like Jain, he too will be looked after… pic.twitter.com/9SL13FXhhy— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) November 27, 2022
शहजाद ने भी साधा निशाना
वहीं, इस मामले पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी ट्वीट कर लिखा है, ‘तिहाड़ में आप के दरबार के बाद अब ये रूम सर्विस,आठ से दस लोग जेल में सत्येन्द्र जैन को हाउस कीपिंग और वीवीआईपी सुविधाएं दे रहे हैं, और इन्हें नाबालिक से बलात्कार के आरोपी द्वारा मसाज, टीवी, मिनरल वाटर, फल, ड्राई फ्रूट्स, नवाबी मील के बाद सस्पेंडेड जेल अधीक्षक से भी मिलने दिया गया.’
ये भी पढ़ें: CM Yogi Adityanath: गुजरात चुनाव में योगी की बढ़ी ‘डिमांड’, यूपी के बाहर योगी का स्ट्राइक रेट भी दमदार
बता दें, मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन, उनकी पत्नी पूनम और अन्य पर केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि जैन ने कथित तौर पर दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाईं या खरीदी थीं.
-भारत एक्सप्रेस