
विदेश मंत्री एस. जयशंकर (फाइल फोटो)
Delhi Assembly Election 2025 से पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि उन्हें विदेशों में यह स्वीकार करने में शर्म आती है कि देश की राजधानी में रहने वाले लोग पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.
दिल्ली में स्वच्छ पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवा, आवास और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध न होने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली को लगातार पिछड़ा छोड़ा जा रहा है. उन्होंने नागरिकों से 5 फरवरी को दिल्ली चुनाव 2025 में सत्ता परिवर्तन के लिए वोट करने की अपील की.
“मुझे विदेश में दिल्ली की बदहाली छिपानी पड़ती है”
दिल्ली में दक्षिण भारतीय समुदाय के साथ संवाद के दौरान एस. जयशंकर ने कहा, “जब भी मैं विदेश जाता हूं, तो दुनिया से यह बात छिपानी पड़ती है कि देश की राजधानी में लोगों को घर, गैस सिलेंडर, पाइपलाइन से पानी और आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता. यह स्थिति बेहद शर्मनाक है.”
“पिछले 10 साल में दिल्ली पीछे छूट गई”
केंद्रीय मंत्री ने AAP सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली पिछड़ गई है. दिल्ली के नागरिकों को उनके मूलभूत अधिकारों से वंचित रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार लोगों को उनका हक नहीं दे रही है, तो 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में इस सरकार को बदलने पर विचार करना चाहिए.
दिल्ली चुनाव 2025: तिकोना मुकाबला
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के तहत 5 फरवरी को 70 सीटों के लिए मतदान होगा. इस चुनाव में AAP, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार पर हमला बोल रही है कि वह 10 सालों से सत्ता में रहने के बावजूद दिल्ली की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में विफल रही है.
“दिल्ली को विकास का मॉडल बनना चाहिए था”
एस. जयशंकर ने आगे कहा कि देश की राजधानी को भारत का सबसे बेहतर विकास मॉडल बनना चाहिए था, लेकिन AAP सरकार की नीतियों के कारण पिछले 10 सालों में दिल्ली विकास की दौड़ में पिछड़ गई है.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की केंद्रीय Budget 2025-26 की सराहना
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.