
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक भी जारी है. कई इलाकों में वोटर्स कतारों में वोट डालने के लिए लगे हैं. शाम बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 57.70 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है, जिसमें मुस्तफाबाद में 66.68 प्रतिशत के साथ सर्वाधिक मतदान हुआ. इसके अलावा गोकुलपुर मेें 65.04, बाबरपुर मेें 63.64 और मटिया महल में 61.40 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटिंग शाम 6.30 बजे खत्म हो जाएगी. 8 फरवरी को सभी 70 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
हॉटसीटों का क्या है हाल
इस चुनाव में नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा, ओखला सहित कई ऐसी सीटें हैं जिन पर सबकि निगाहें टिकी है. कालकाजी से वर्तमान सीएम आतिशी मैदान में हैं तो नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल लड़ रहे है. इसके अलावा ओखला से आप के वर्तमान विधायक अमानतुल्लाह के सामने कांग्रेस की अरीबा खान हैं, जो पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान की बेटी है. मगर यह सीट और चर्चा में तब आ गई जब सांसद ओवैसी की पार्टी ने एक्टिविस्ट शिफा-उर रहमान को मैदान में उतारा, जो वर्तमान में जेल में हैं. इसके अलावा भाजपा से मनीष चौधरी भी ओखला सीट से लड़ रहे हैं.
5 बजे तक मतदान के आंकड़े
पैसे बांटने का आरोप
मतदान के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह दावा किया है कि पार्टी के कार्यकर्ता सरेआम एक बिल्डिंग में मतदाताओं को पैसे बांट रहे हैं. आरोप है कि यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में हो रहा है. इसके अलावा एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में आम आदमी पार्टी ने बताया है कि भाजपा के गुंडे राष्ट्रपति भवन के पास स्थित बूथ नंबर 27, एन ब्लॉक में पैसे बांट रहे थे. जब आरोप लगाने वाला व्यक्ति वहां पहुंचा, तो वे लोग भाग गए.
आप का आरोप है कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस इस प्रकार के चुनावी घोटालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही. जबकि आम आदमी पार्टी के इन पोस्ट पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि उन्होंने स्थिति का संज्ञान लिया है. उनके त्वरित प्रतिक्रिया दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वे सभी तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई करेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.