Bharat Express

Delhi: शाहदरा में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना

शाहदरा के विश्वास नगर में बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. करीब 9 राउंड गोलियां चली हैं.

Delhi Murder

दिल्‍ली में शनिवार सुबह शाहदरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. शाहदरा के विश्वास नगर में बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. करीब 9 राउंड गोलियां चली हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति को तुरंत गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

मृतक व्यापारी का नाम सुनील जैन (52) है. जब वह यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से मॉर्निंग वॉक करने के बाद अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. बाइक सवार बदमाशों ने सुनील को टारगेट करते हुए करीब 9 राउंड फायरिंग की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वारदात को क्यों अंजाम दिया गया, इसी जांच की जा रही है. वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.

सौरभ भारद्वाज का पोस्ट

क्राइम कैपिटल – शाहदरा जिले में सुबह ही गोलियों की आवाज गूंज उठी जब बर्तन व्यापारी संजय जैन मॉर्निंग वॉक करके अपनी स्कूटी से घर की तरफ लौट रहे थे तभी बदमाशों ने रोक कर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. बताया जा रहा है कि 6 से 7 राउंड फायर चले और सभी गोलियां संजय जैन को लगी है.

केजरीवाल ने साधा अमित शाह पर निशाना

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाहदरा में हुई गोलीबारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज के एक्स पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “अमित शाह जी ने दिल्ली की स्थिति खराब कर दी है. राजधानी को जंगलराज में बदल दिया है. लोग हर तरफ दहशत में जी रहे हैं. बीजेपी से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है. अब दिल्लीवासियों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी.”

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read