अरविंद केजरीवाल
Arvind Kejriwal ED Arrest Update: शराब नीति केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कस्टडी 4 दिन और बढ़ा दी, जिसके कारण वह एक अप्रैल तक हिरासत में रहेंगे. ED की शिकायत पर केजरीवाल को एक मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से जारी समन पर रोक लगाने से इनकार करने के खिलाफ दायर केजरीवाल की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट 30 मार्च को सुनवाई करेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब खत्म हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उसके समन का पालन नहीं किया. बताया जाता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की शिकायत पर उन्हें समन जारी करने के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) दिव्या मल्होत्रा के आदेश के खिलाफ दो पुनरीक्षण याचिकाएं दायर की हैं.
मेरे पति की तबियत ठीक नहीं है: सुनीता केजरीवाल
इस बीच, केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहा कि मेरे पति अरविंद केजरीवाल की तबियत ठीक नहीं है. सुनीता ने दिल्लीवासियों को संबोधित करते हुए कहा— “आपके मुख्यमंत्री को बहुत तंग किया जा रहा है..मैं उम्मीद करती हूं कि इसका जनता जवाब देगी.
21 मार्च को गिरफ्तार किए गए थे ‘आप’ सुप्रीमो
गौरतलब हो कि केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल को कोर्ट ने 7 दिन की कस्टडी में भेजा था. उसके बाद उनकी कस्टडी और बढ़ा दी गई.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.